RBSE 12th Result 2025 Online Check: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. इस बार कला, विज्ञान और कॉमर्स के परिणाम एक साथ जारी हो रहे हैं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी उपस्थित रहेंगे. इस साल 8 लाख से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था.
राज्य सरकार ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार योजनाएं लागू की हैं. खासकर बालिकाओं को शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. ये पुरस्कार दो मुख्य योजनाओं के तहत दिए जाते हैं—गार्गी पुरस्कार योजना और एकल/द्विपुत्री प्रोत्साहन योजना.
गार्गी पुरस्कार योजना
इस योजना के तहत कक्षा 10वीं में 75 फ़ीसदी या उससे ज़्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को 11वीं में प्रवेश लेने और पढ़ाई जारी रखने की स्थिति में 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है.
क्या-क्या दस्तावेज हैं ज़रूरी?
इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में, आवेदन पत्र, 50 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र, विद्यालय से अनुशंसा पत्र, जन आधार कार्ड की सत्यापित प्रति, बैंक पासबुक और आधार कार्ड शामिल हैं. छात्रा का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है. 2024 में इस योजना के तहत पात्र छात्राओं की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है, और तीन लाख से अधिक बालिकाएं इनाम पाने के योग्य मानी गई हैं.
क्या है एकल और द्विपुत्री पुरस्कार योजना?
इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को सम्मानित किया जाता है, जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक सीमा (कटऑफ) से अधिक अंक प्राप्त करती हैं.
• कक्षा 10वीं में निर्धारित अंक सीमा से ऊपर अंक लाने वाली एकल या दो पुत्रियों को 31,000 रुपये का इनाम दिया जाता है.
• कक्षा 12वीं में यह इनाम बढ़कर 51,000 रुपये हो जाता है.
इस योजना का लाभ केवल एक या दो बेटियों तक सीमित है और इसके लिए छात्राओं को अलग से आवेदन करना होता है. आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरण राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें - LIVE: आज जारी होगा RBSE 12वीं बोर्ड के कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट, ऐसे ऑनलाइन करें चेक