RBSE: राजस्थान बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:15 बजे होगा घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

RBSE 12th Result today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 20 मई को दोपहर 12.15 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. इस बार तीनों ग्रुप का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. जानें पूरा अपडेट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RBSE 12th Result today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 20 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. विज्ञान, कला और कॉमर्स का रिजल्ट दोपहर 12.15 बजे आएगा. राजस्थाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. राजस्थान माध्यमिक शिक्ष बोर्ड तीनों ग्रुप का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. 

RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे रिजल्ट

अभी तक बोर्ड विज्ञान और कामर्स के नतीजे एक साथ जारी करता था. उसके बाद कला वर्ग का रिजल्ट अलग घोषित करता था. इस बार आंकडों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.  12वीं कक्षा का रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे. 

एक साथ आएगा रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार 12वीं कक्षा का रिजल्ट संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा जारी करेंगे.  इस बार विज्ञान, कला और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा.  इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था. 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या ajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. फिर एक टैब खुलेगा, जिसमें अपनी डिटेल्स (रोल नंबर, डीओबी) दर्ज करें सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर अपना प्रिंटआउट ले सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NDTV Exclusive Interview: PM मोदी बोले- सिर्फ खेती पर निर्भर रहना ठीक नहीं, दलित-आदिवासियों के लिए जरूरी है औद्योगिक क्रांति