राजस्थान के झालावाड़ में बोरवेल हादसा, 200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 5 साल का मासूम; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jhalawar Borewell Rescue: झालवाड़ में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए करीब 10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कलेक्टर के मुताबिक, बच्चा अभी सुरक्षित है, उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 5 साल का मासूम

Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल हादसे रुक नहीं रहे हैं. एक के एक बोरवेल हादसे में बच्चों की जान जा रही है. अब राज्य के झालावाड़ जिले में रविवार को एक और बोरवेल हादसा हो गया. दोपहर करीब सवा एक बजे खेलते समय 5 साल का मासूम प्रह्लाद 200 फीट बोरवेल में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा करीब 30 फीट नीचे अटका हुआ है. बोरवेल हादसे की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. पाइप के जरिए बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.

बोरवेल रॉकी एरिया में स्थित

बोरवेल हादसे पर झालावाड़ कलेक्टर ने बताया कि वीडीयो, एसडीओ और तहसीलदार हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. बच्चे की लोकेशन देखी, बच्चा बात कर रहा था. कोशिश की गई कि बच्चे को किसी तरह से बाहर निकाल सके, लेकिन पूरा रॉकी एरिया है, जिसके कारण ड्रिल करते समय पूरा सावधानी रखनी पड़ेगी कि अंदर किसी तरह का कंकड़ पत्थर बच्चे की जान का खतरा न बन जाए.

Advertisement

पारल गांव में हुआ बोरवेल हादसा

बच्चे के मूवमेंट के बारे में कलेक्टर ने बताया कि यहां के सरपंच ने बच्चे से बात की थी. उसे ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. बोरवेल हादसे की यह घटना झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित पारल गांव में हुई है. दोपहर करीब सवा एक बजे बजे 5 वर्षीय बच्चा खेत में खेल रहा था. वह कथित तौर पर बोरवेल के पास एक पत्थर की सिल्ली पर बैठा था और फिसलकर बोरवेल में गिर गया.

Advertisement
जिस समय बच्चा बोरवेल में गिरा उस समय उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ किसी काम में व्यस्त थे. बच्चे के पिता कालूलाल के मुताबिक, बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा गया था.

बच्चे तक पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

एसडीएम ने बताया कि इस बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा था और उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया था. वे बोरवेल को भर रहे थे इसलिए इस बात की संभावना कम है कि बच्चा ज्यादा नीचे गया होगा. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए चार जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है और बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, ट्यूबवेल में गिरा 5 साल का मासूम, गूंज रही है रोने की आवाज