Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान से फिर एक बोरवेल हादसे की खबर सामने आई है. बाड़मेर में बोरवेल में गिरे 4 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद जुगाड़ से बच्चे के शव को बाहर निकाला जा सका. बच्चे की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुला हाल है. इससे पहले दौसा जिले से बोरवेल हादसे की दो खबर बीते महीने सामने आई थी.
गुड़ामालानी इलाके के अर्जुन की ढाणी ग्राम पंचायत में 4 साल के बच्चे नवीन के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद SDRF, पुलिस, जिला प्रशासन के साथ-साथ केयर्न वेदांता की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
बोरवेल में पानी भरे होने से रेस्क्यू में हुई दिक्कत
स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे. लेकिन बोरवेल में पानी भरे होने से बच्चे को निकालने में परेशानी आ रही थी. बोरवेल में भेजे गए कैमरे के जरिए प्राप्त फुटेज में कोई मूवमेंट नहीं मिली. ऐसे में पहले से ही नवीन का सकुशल रेस्क्यू की संभावनाएं बहुत कम दिखाई दे रही थी.
एसपी ने बताया- खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा बच्चा
मामले को लेकर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गुड़ामालानी के अर्जुन को ढाणी में अपने घर के खेल रहा मासूम नवीन पुत्र पप्पूराम बोरवेल में गिर गया, जिसकी सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा था और मासूम के रेस्क्यू के शुरू किये थे.
पहले कैमरे में दिखा था बच्चा, फिर नहीं आया नजर
एसपी ने आगे बताया कि कैमरे में पहले बच्चा दिखाई दे रहा था, लेकिन बाद में वह नजर नहीं आया. बोरवेल में पानी भरा हुआ है. इससे रेस्क्यू में परेशानी आई. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में SDRF और NDRF की टीमें घटना को कई घंटे बीतने के बाद मौके पर नहीं पहुंची.
खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पप्पू राम पुत्र डालूराम का चार वर्षीय बच्चा अपने घर के पास खेलते हुए बोरवेल में गिर गया.
रेस्क्यू में स्थानीय लोग ने की प्रशासन की मदद
सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू किया. वहीं टीम की मदद स्थानीय लोग ने भी मदद किया. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी संभव प्रयास किए गए लेकिन आखिर में बच्चे का शव बाहर निकला.
यह भी पढ़ें - दौसा बोरवेल हादसाः 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाला गया शव