Rajasthan: उदयपुर के क्लब में बाउंसरों का तांडव, 6 दोस्तों पर हमला; युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सूचना पर पहुंची सुखेर थाना पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया. तीन बदमाशों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है. थानाधिकारी रविन्द्र चारण का कहना है कि क्लब के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूरी घटना CCTV कैमरा में क़ैद हो गई.

Udaipur News: उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित आरडीएक्स बार एंड क्लब में बुधवार तड़के बड़ा बवाल हो गया. पार्टी करके लिफ्ट से बाहर निकल रहे छह दोस्तों पर बाउंसरों ने बेरहमी से हमला कर दिया. इस हमले में युवकों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

भुवाणा के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनके अनुसार, रात करीब 2:30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी खत्म कर लिफ्ट से बाहर आ रहे थे. इसी दौरान बार स्टाफ का परिचित युवक हाथ में बीयर लेकर लिफ्ट में घुसने लगा. दोस्तों ने उसे रोक दिया. इस मामूली सी बात ने ही बवाल खड़ा कर दिया. नीचे पहुंचते ही बार मैनेजर मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र और बाउंसरों ने उन पर हमला बोल दिया. छह दोस्तों को लिफ्ट से उतरते ही बुरी तरह पीटा गया. बाउंसरों से बचने के लिए युवक इधर-उधर भागते रहे लेकिन उन्हें दौड़ाकर मारा गया.

सूचना पर पहुंची सुखेर थाना पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया. तीन बदमाशों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है. थानाधिकारी रविन्द्र चारण का कहना है कि क्लब के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि बार को रात 11 बजे के बाद संचालन की अनुमति नहीं है. इस नियम की धज्जियां उड़ाने पर बार मालिक के खिलाफ आबकारी विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 53,749 चपरासी भर्ती,  RAS की तैयारी करने वालों ने भी भरा फॉर्म; 75 फ़ीसदी ओवर क्वालिफाइड

Advertisement

Topics mentioned in this article