राजस्थान में पकड़ा गया 100 करोड़ का ब्राउन शुगर, 2700 किलोमीटर दूर मणिपुर से हो रही थी तस्करी

Rajasthan Smugglers Arrested: राजस्थान में ड्रग्स तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस दौरान 100 करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त किया गया. वहीं 3 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस ट्रक से हो रही थी तस्करी

Pratapgarh Drugs Smuggling: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. जहां प्रतापगढ़ पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 100 करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर क्रूड को जब्त किया है. साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इस कार्रवाई में 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड और तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया, यह ब्राउन शुगर क्रूड मणिपुर से लाई गई थी.

ब्राउन शुगर लेकर आ रहा ट्रक

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने NDTV से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रठांजना थाना क्षेत्र के पलथान का रहने वाला लड्डू उर्फ घनश्याम बैरागी जो आजकल शहर के तिलक नगर में रहता है, और ड्रग्स की तस्करी में लिप्त है. सोमवार को यह अपने ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आ रहा है, सूचना पुख्ता होने पर कोतवाली थाने के सामने नाकाबंदी करवाई गई.

पुलिक को चकमा देने के लिए अपनाया ये तरीका

नाकाबंदी के दौरान मंदसौर की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम घनश्याम बैरागी बताया. क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बसाड़ निवासी पुष्कर लाल मीणा बताया. बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेली गली निवासी पुष्कर लाल तेली बताया जो ट्रक चलाता है.

पूछताछ में सामने आया कि ट्रक घनश्याम बैरागी का ही है, पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो डीजल टैंक में स्कीम बनाकर उसके दो पार्ट कर रखे थे. एक पार्ट में डीजल भरा हुआ था और दूसरे पार्ट में पॉलिथीन की थैलियां में मटमैला पदार्थ भरा हुआ था, जिसे निकाल कर देखा गया तो वह ब्राउन शुगर क्रूड था.

Advertisement

मणिपुर से लाया गया ब्राउन शुगर क्रुड

14 थैलियों में भरे इस क्रूड का वजन किया गया तो वह 20 किलो 820 ग्राम था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया, पूछताछ में सामने आया कि यह ब्राउन शुगर क्रूड वह मणिपुर से ला रहा था.

जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि यह ब्राउन शुगर क्रूड वह किसको सप्लाई करने जा रहा था इस विषय में पूछताछ की जा रही है साथ ही कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो इसके वित्तीय लेनदेन और तस्करी से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाएगी, पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके के तस्करों में खलबली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले राजस्थान में पकड़ी गई 45 लाख की ब्रांडेड शराब, पंजाब में ही बेचने की थी परमिशन

Topics mentioned in this article