'राजस्थान से 10 रुपये सस्ता हरियाणा में पेट्रोल' बजट पर गहलोत-पायलट ने BJP को याद दिलाई चुनावी गारंटी

विधानसभा में पेश किए गए राजस्थान के बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीब परिवार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Politics: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान का बजट 2025 पेश किया. बजट में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरी, 150 यूनिट फ्री बिजली, 2 लाख परिवार को नए पट्टे और दो लाख मकनों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने अपनी गारंटी भुला दी. भाजपा के घोषणा पत्र में बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद और गेहूं की 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद की गारंटी दी गई, पर इस बजट में बाजरे की खरीद का कोई जिक्र नहीं हुआ. 

'आंकड़ों में युवाओं को उलझाने का प्रयास'

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि पिछले बजट में राज्य सरकार ने एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. अब राज्य सरकार खुद ही मान रही है कि 59,000 नौकरियां ही दे पाई है जिनमें भी अधिकांश हमारे कार्यकाल में शुरू हुई भर्तियां थीं. सवा लाख नौकरियों की घोषणा अगले साल में की गई है, जबकि सरकार द्वारा ही अगले साल में 81,000 नियुक्तियों का कैलेंडर जारी किया जा चुका है. यह केवल आंकड़ों में युवाओं को उलझाने का प्रयास है. 

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम पर सरकार पर हमला

राजस्थान के पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने वादा था कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में 12 हजार रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे परन्तु राजस्थान की भाजपा सरकार दूसरे बजट में भी केवल 9,000 रुपये ही किसान सम्मान निधि कर सकी है.

Advertisement

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर पेट्रोल, डीजल के दाम पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान हो जाएंगे परन्तु सत्ता में आते ही ये गारंटी भी भाजपा सरकार ने भुला दी है और हरियाणा में राजस्थान से 10 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. 

Advertisement

बजट वास्तविकता से परे- सचिन पायलट

वहीं, सचिन पायलट ने बजट को वास्तविकता से परे गरीब, आमजन के हितों के विपरीत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने बजट भाषण में नई-नई घोषणाएं तो कर दी, लेकिन पिछले बजट में की गई घोषणाओं की वर्तमान स्थिति क्या है. यह बताने में असफल रही है. सरकार को नई घोषणाएं करने के साथ ही यह भी बताया चाहिए था कि इन्हें धरातल पर किस प्रकार उतारा जायेगा.  

यह भी पढे़ं- Rajasthan Budget 2025 Highlights: फ्री बिजली-सस्ती प्रॉपर्टी, सरकारी नौकरी... गरीब परिवार को पट्टा; राजस्थान के बजट में किसे क्या-क्या मिला?