Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने युवाओं के लिए रोजगार के बारे में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि अगले एक साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में नई नौकरियों का सृजन किया जाएगा. साथ ही, युवाओं को उद्यम के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के तहत पूंजी उपलब्ध करवाई जाएगी. दिया कुमारी ने बजट में राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा की. इसके तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से विवेकानंद रोजगार कोष बनाया जाएगा. इस कोष का माध्यम युवाओं के कौशल विकास के लिए किया जाएगा तथा उनके रोजगारपरक प्रशिक्षण, अप्रेंटिसशिप तथा इंटर्नशिप की व्यवस्था की जाएगी.
1.25 लाख सरकारी भर्तियां
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 1 लाख 25 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है.उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में सरकारी विभागों और सरकारी उपक्रमों में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वित्त मंत्री ने पिछले वर्ष अपने बजट में अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी. इनमें से पहले साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने थे. इनमें से 20,000 सरकारी नौकरियां पिछले साल जुलाई में बजट पेश करने से पहले ही दी जा चुकी थीं.
1.50 लाख निजी क्षेत्र के रोजगार
दिया कुमारी ने सरकारी नौकरियों की घोषणा के साथ निजी क्षेत्र में नौकरियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नया निवेश हो रहा है जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा,"नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोज़गार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोज़गार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है." दिया कुमारी ने साथ ही कहा कि रोजगार मेलों के आयोजन किए जाएंगे और भर्तियां करने के लिए कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-:
- Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली देगी सरकार, दिया कुमारी का बजट में बड़ा ऐलान
- Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में पुजारियों को मिलेंगे हर महीने 7000 रुपये, बनेगा ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट; दिया कुमारी ने बजट में किया ऐलान
जेन जी के लिए घोषणा
दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में जेनरेशन जी का खास उल्लेख किया और कहा कि सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन देना चाहती है जो दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सोचते हैं.उन्होंने कहा,"युवा अपना उद्यम स्थापित कर अपने परिवार की आजीविका सुनिश्चित करने के साथ अन्य को भी रोज़गार प्रदान करने में सक्षम हों तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में योगदान दे."
उन्होंने बताया कि राजस्थान में पहले से ही स्टार्ट अप से 36 हज़ार युवा जुड़े हुए हैं और आगामी वर्ष स्टार्ट अप की संख्या को और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा,"1500 नए स्टार्ट अप बनाते हुए 750 से अधिक स्टार्ट अप को आई स्टार्ट फंड, फंड ऑफ फंड्स के माध्यम से फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही प्रदेश के स्टार्ट अप को नेटवर्किंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हैदराबाद, बेंगलुरू और दिल्ली में विशेष डेस्क बनाए जाएंगे."
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना
दिया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय बजट में घोषित स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंत्रेप्रेनोर्स के अंतर्गत प्रदेश के 25 हजार महिला एवं एससीएसटी उद्यमियों को लाभ दिलवाया जाएगा. साथ ही राजस्थान में युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दी जाएगी और 5 लाख रुपये तक की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा.