विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्‍थान में 150 यून‍िट फ्री ब‍िजली देगी सरकार, द‍िया कुमारी का बजट में बड़ा ऐलान 

rajasthan-budget-2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश कर रही हैं. फ्री ब‍िजली पर बड़ा ऐलान क‍िया है.

Rajasthan Budget 2025: राजस्‍थान में 150 यून‍िट फ्री ब‍िजली देगी सरकार, द‍िया कुमारी का बजट में बड़ा ऐलान 

rajasthan-budget-2025: राजस्थान सरकार की व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. पहले सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी. लेकिन अब इसे 50 यूनिट से बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा पीएम सूर्य घर मुफ्त ब‍िजली योजना के सहयोग से मुख्‍यमंत्री न‍ि:शुल्‍क ब‍िजली लाभाव‍ित योजना को 100 यून‍िट को 150 यून‍िट फ्री में ब‍िजली देगी.  कम आय वाले पर‍िवार के घरों पर सोलर प्‍लांट लगाए जाएंगे.

"घरों पर सोलर प्‍लेट लगाई जाएगी"

मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी, जिनके घरों पर स्पेस नहीं है, वहां सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएग. बजट में 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की भी घोषणा की गई है.  

अभी तक 100 यून‍िट पर जीरो ब‍िल आता है 

अभी तक 100 यूनिट तक ब‍िजली ब‍िल जीरो आता है, और 200 यूनिट तक अगर आप बिजली के बिल लाते हैं तो आपको फ्यूल सरचार्ज और अन्य फिक्स लगने वाले चार्ज से भी छूट दी गई है. यह योजना राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है.  

"एक हजार ट्यूबवेल्स लगाए जाएंगे"

पेयजल विभाग में संवि‍दा पर 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी. अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी राजस्थान में लगाए जाएंगे. प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया. 

यह भी पढ़ें: इस बार चुंदड़ी साड़ी पहनी दिया कुमारी ने, पिछली बार लहरिया में पेश किया था बजट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close