Rajasthan News: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को 2025-026 के लिए राजस्थान का बजट पेश कर दिया है. 2 घंटे से अधिक के बजट भाषण में दिया कुमारी ने गरीब परिवार से लेकर किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र के दौरान गैर हाजिर रहे. बजट सत्र के दौरान सदन में अनुपस्थित रहने के लिए स्पीकर से अनुमति मांगी थी. अब जब बुधवार को विधानसभा में दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश किया तो किरोड़ी लाल मीणा सदन में मौजूद नहीं थे. हालांकि, बजट भाषण के दौरान गैर मौजूदगी के बावजूद भी किरोड़ी लाल सदन में चर्चा में रहे.
पिछले साल भी गैरमौजूद रहे किरोड़ी
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा पिछले साल भी बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे. उस समय उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कुछ सीटों पर बीजेपी की हार जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया दे दिया था. मंत्री पद से इस्तीफा के बाद जब डॉ. किरोड़ी बजट सत्र में गैरमौजूद रहे तो कांग्रेस ने इसका मुद्दा बनाकर खूब हंगामा किया था.
इस बार फिर से किरोड़ी लाल बजट सत्र से गैरमौजूदगी रहे. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बजट सत्र के दौरान गैरमौजूद रहने की स्पीकर से अनुमति मांगी थी. किरोड़ी लाल मीणा भले ही आज बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे, लेकिन वह सदन में चर्चा में रहे.
कृषि बजट पढ़ने के दौरान किरोड़ी की चर्चा
दिया कुमारी जब सदन में कृषि बजट पढ़ रहीं थीं तो कांग्रेस विधायकों ने किरोड़ी लाल मीणा के अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाया. इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि अगर आज बजट वाले दिन भी किरोड़ी लाल मीणा सदन में नहीं आते हैं तो फिर भारतीय जनता पार्टी का अनुशासन कहां जाएगा ये सोचने वाली बात होगी.
राजस्थान के बजट पर किरोड़ी की आई प्रतिक्रिया
अब किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर "विकसित राजस्थान- अग्रणी राजस्थान" के संकल्प के साथ वर्ष 2025-26 का सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट करार देते हुए सीएम भजनलाल और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया. किरोड़ी लाल ने कहा कि यह बजट प्रदेश के चहुंमुखी विकास, जनकल्याण और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.