Rajasthan Budget 2025: सड़क दुर्घटना रोकने के लिए बजट का ऐलान, राजस्थान में बनाए जाएंगे जीरो एक्सीडेंट्स जोन

Rajasthan Budget: इस बजट में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी कई घोषणाएं की गई है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी बजट प्रस्तावित है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Budget for Road Safety: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश कर रही हैं. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला 'ग्रीन थीम बजट' है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित हैं. वहीं, इस बजट में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी कई घोषणाएं की गई है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी बजट प्रस्तावित है. 

30 करोड़ रुपए की लागत से होंगे ये काम

सड़क एक्सीडेंट्स को रोकने के लिहाज से प्रदेशभर में सुधार कार्य किए जाएंगे. इसके लिए जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनाने की घोषणा की गई है. सड़क सुरक्षा के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से काम होंगे. कुल 50 करोड़ रुपए की लागत से हाईवे के ट्रॉमा सेंटर का अपग्रेडेशन पीपीपी मोड पर होगा. 

6E फॉर्मूला पर भी काम कर रही सरकार

इससे पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं प्रभावितों की बेहतर देखरेख के लिए निर्देश दिए थे. इसके तहत राज्य में 6E (एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवेल्यूएशन, एन्गेजमेंट) फॉर्मूले की रणनीति पर चर्चा हुई. सीएम ने कहा था कि स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

जयपुर में हटाया जाए BRTS  

वहीं, यातायात और ट्रैफिक के लिहाज से भी कई अन्य घोषणाएं भी की गई हैं. सरकार ने अनुपयोगी बताते हुए जयपुर के बस रैपिड ट्रांजिस सिस्टम यानी बीआरटीएस सिस्टम को हटाने की घोषणा की है. बजट पेश करने के दौरान दिया कुमारी ने जानकारी कि राजधानी में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. प्रदेश में परिवहन व्यवस्था के लिहाज से कई नई रोडवेज बसें उपलब्ध कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर में हटाया किया जाएगा बीआरटीएस, 15 शहरों में रिंग रोड की घोषणा