विज्ञापन

Rajasthan Budget 2025: जयपुर में हटाया जाएगा बीआरटीएस, 15 शहरों में रिंग रोड की घोषणा

Budget 2025: बजट पेश करने के दौरान दिया कुमारी ने घोषणा की है कि राजधानी में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे.

Rajasthan Budget 2025: जयपुर में हटाया जाएगा बीआरटीएस, 15 शहरों में रिंग रोड की घोषणा

Rajasthan Budget News: राजस्थान बजट-2025 में यातायात और ट्रैफिक के लिहाज से भी कई अहम घोषणाएं की गई. सरकार ने अनुपयोगी बताते हुए जयपुर के बस रैपिड ट्रांजिस सिस्टम यानी बीआरटीएस सिस्टम को हटाने की घोषणा की है. बजट पेश करने के दौरान दिया कुमारी ने जानकारी कि राजधानी में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. प्रदेश में परिवहन व्यवस्था के लिहाज से कई नई रोडवेज बसें उपलब्ध कराई जाएगी. 

15 शहरों में रिंग रोड़ की भी घोषणा

प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक के दबाव से राहत दिलाने के लिए भी विशेष योजना बनाने की तैयारी है. कई शहरों में सड़क सुरक्षा और सुचारू आगमन पर फोकस किया जाएगा. इसके तहत बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा समेत 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण कार्य हाथ में लेना प्रस्तावित है. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. 

रोडवेज को 500 और शहरी क्षेत्रों में 500 बसें

रोडवेज को जीसीसी मॉडल की 500 नई बसें प्रस्तावित है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में 500 बसें राजकीय शहरी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी.  वहीं, हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 10 करोड रुपए दिए जाएंगे. जबकि डेजर्ट क्षेत्र को 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ेंः इस बार चुंदड़ी साड़ी पहनी दिया कुमारी ने, पिछली बार लहरिया में पेश किया था बजट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close