आज सुबह 11 बजे से देर रात तक... राजस्थान बजट के लिए सीएम का मैराथन संवाद, जानें क्या है 'मिशन 200' रिपोर्ट!

राजस्थान के आगामी बजट में आपको क्या मिलेगा? किस चीज ही आपके शहर को सबसे ज्यादा जरूरत है? ये सब बातें आज सीएम भजनलाल शर्मा विधायकों से जानने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान बजट 2026: सीएम भजनलाल प्रतिनिधियों से पूछेंगे- 'आपके क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत क्या है?'
X@BhajanlalBjp

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने साल की शुरुआत के साथ ही आगामी बजट (Budget 2026-27) की तैयारी तेज कर दी है. आज सुबह 11:00 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. यह बजट संवाद केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि देर रात तक चलने वाला एक गहन मंथन है, जिसमें जनप्रतिनिधियों से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं.

जोधपुर संभाग की जमीनी रिपोर्ट

आज का पूरा दिन जोधपुर संभाग के जिलों के नाम रहेगा. मुख्यमंत्री जिलेवार तरीके से हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं. संवाद का मुख्य उद्देश्य कागजी आंकड़ों के बजाय 'ग्राउंड जीरो' की हकीकत जानना है. प्रतिनिधियों से पूछा जा रहा है कि उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी प्राथमिकता क्या है—चाहे वह पानी हो, सड़क हो या बिजली.

200 विधानसभाओं का 'विकास डेटा'

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं की एक विस्तृत स्थिति पर रिपोर्ट तैयार हो सके, ताकि यह पता लग सके कि विकास के पैमाने पर कौन सा क्षेत्र कहां खड़ा है. विधायक प्रत्याशियों से संवाद करने के पीछे की रणनीति यही है कि हर विधानसभा की विशिष्ट जरूरतों को बजट में जगह मिल सके और कोई भी इलाका विकास की दौड़ में पीछे न छूटे.

बिना भेदभाव, समावेशी विकास का लक्ष्य

पिछली बार के बजट की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि बजट आवंटन में कोई राजनीतिक भेदभाव नहीं होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, योजनाओं का खाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस संकल्पना पर आधारित होगा जिसमें समाज के चार सबसे महत्वपूर्ण वर्गों (गरीब, युवा, किसान और महिला) का सशक्तिकरण शामिल है.

Advertisement
'समावेशी बजट से रोशन होगा राजस्थान का हर कोना'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानना है कि एक आदर्श बजट वही है जो समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाए. उनके विजन के अनुसार, 'हमारा लक्ष्य एक ऐसा समावेशी बजट तैयार करना है जो राजस्थान के हर कोने में विकास की नई रोशनी पहुंचाए और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाए.'

ये भी पढ़ें:- जोजरी नदी को 'जहरीला' बना रहा था फैक्ट्री का पानी, अब 35 बीघा जमीन पर चलीं 15 जेसीबी

Advertisement