सीएम भजनलाल शर्मा बजट में खेलेंगे बड़ा दांव, जहां बीजेपी चुनाव हारी; उन इलाकों के लिए भी तैयार हो रहा गेम प्लान!

Rajasthan Budget: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के लिए संवाद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों समेत कई समूहों से सुझाव लिए जा रहे हैं. बीते दिन 17 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के लिए संवाद किया. इस संवाद में विधायक प्रत्याशी यानी विधानसभा चुनाव-2023 में हारने वाले बीजेपी नेताओं के साथ भी चर्चा की. सीएम के साथ चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों ने प्रदेश के विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं और आर्थिक सुदृढ़ीकरण पर बातचीत की. 

उपेन यादव की मांग- शाहपुरा में भी पहुंचे ERCP का पानी 

शाहपुरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे उपेन यादव ने भी इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण मांगों को बजट में शामिल करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. उन्होंने मांग कि है कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र को ERCP के तहत जोड़ा जाए. 

Advertisement
Advertisement

जनजाति विभाग के लिए बजट पर भी हुई चर्चा 

वहीं, जनजातीय समाज के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए भी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के विभिन्न हितधारकों (प्रतिनिधियों, संस्थाओं और विशेषज्ञों) से राय ली गई. इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के विकास के मुद्दों पर सुझाव लिए गए. ताकि समाज की परंपरागत कला और संस्कृति संरक्षण के साथ जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार की दिशा में काम हो सके. 

Advertisement

इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सा अवसंरचना के विकास और जन-स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा भई हुई. इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए. 

यह भी पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ के इलाके को बड़ा फंड देकर फंस गए BDO, राहुल कस्वां ने बीच मीटिंग में लगाई अधिकारी की क्लास