Rajasthan Budget Session: कांग्रेस विधयक हरीश चौधरी ने बजट सत्र में कहा कि पेपर लीक के पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट का हाथ है. स्टूडेंट पेपर लीक नहीं करते हैं. भाजपा विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि कोचिंग का नाम भी बता दो. कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसे हल्के में मत लेना बहुत गंभीर बात है. इतिहास माफ नहीं करेगा.
एडीजी वीके सिंह की तारीफ की
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि एक या दो कोचिंग बंद कराने से बदलाव नहीं आएगा. इसके जड़ में जाने से समस्या का हल निकलेगा. उन्होंने जांच अधिकारी एडीजी वीके सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत ही सक्षम अधिकारी को जांच के लिए लगाया है, बस उनके हाथ न बांधे. अधिकारियों के हाथ सदन में बैठे हम आप ही बांधते हैं, कोई दूसरा नहीं बांधता है.
राजस्थान के युवा बहुत जागरूक
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा, "हम लोग वाहवाही के लिए युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना दिखा रहे हैं. हमने भी बहुत प्रयाश किए थे. प्रदेश का यूथ बहुत ही जागरूक है. उन्होंने हमारी जगह दिखा दी, कहीं ऐसा न हो की कल युवा आपको (भाजपा) जगह दिखा दें, इसीलिए आपको चेता रहा हूं."
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मॉनसून की टेढ़ी चाल, 15 से ज्यादा जिलों के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी