राजस्थान में 140 बीघा जमीन पर चला पीला पंजा, भू माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के धौलपुर में भू माफियाओं ने 140 बीघा जमीन पर कब्जा किया गया था. जिसपर बुल्डोजर चलवाकर गेंह और आलू की फसल को नष्ट कर प्रशासन ने कब्जा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajahsthan Land Mafia: राजस्थान में भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. भजनलाल सरकार ने प्रदेश से भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है. इसके तहत अलग-अलग जिलों में कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि भू माफियाओं की करतूत बंद नहीं हो पा रही है. राजस्थान के धौलपुर में भू माफियाओं ने 140 बीघा जमीन पर कब्जा किया गया था. ऐसे में प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर इस जमीन को मुक्त कराया है.

धौलपुर के मनिया तहसील प्रशासन ने मंगलवार (7 जनवरी) को विचोला गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत 140 बीघा चारागाह भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाया गया है. इस भूमि पर JCB के जरिए मुक्त कराया गया. भू माफिया इस जमीन पर अतिक्रमण कर फसल उपजा रहे थे.

Advertisement

गेंहू और आलू उपजा रहे थे भू माफिया

कार्रवाई को लेकर तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देश में एवं धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के सुपरविजन में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.  जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि मनिया तहसील क्षेत्र में बिचोला गांव में करीब 140 बीघा चरागाह भूमि पर भू माफियाओं ने काफी समय से अतिक्रमण कर रखा है. भू माफिया सरकारी जमीन पर गेहूं सरसों और आलू की फसल की खेती कर रहे थे. शिकायत के आधार पर कलेक्टर के निर्देश में मामले की छानबीन की गई. उन्होंने बताया संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर ने बिचोला गांव में चारागाह भूमि को चिह्नित किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस बल को साथ लेकर भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Advertisement

140 बीघा जमीन पर अब सरकार का कब्जा

विचोला गांव पहुंचकर 140 बीघा चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर एवं ट्रैक्टर आदि चलाकर मुक्त कराया है. फसल को मशीनरी से खुर्दबुर्द करा दिया है. सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. जमीन की निगरानी रखने के लिए स्थानीय पंचायत एवं संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर को निर्देश दिए हैं. तहसीलदार तिवारी ने बताया इलाके में राजस्व विभाग का भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हत्या, लूट सहित 16 मामलों का आरोपी चूरू का कुख्यात असलम गिरफ्तार, पुलिस ने बीच बाजार से ऐसे निकाला जुलूस