Churu Crime: ऊपर तस्वीर में आप जिस शख्स तो देख रहे है, उसका नाम असलम उर्फ मुन्ना भाई है. असलम लंबे समय से राजस्थान के चूरू जिले में आंतक फैला रहा था. उस पर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य 16 मामले दर्ज है. अब असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असलम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे बीच बाजार से जुलूस निकालकर घुमाया, ताकि लोगों के मन में अपराधियों का भय निकाला जा सके.
गिरफ्तारी के बाद शहर के मुख्य बाजार से घुमाया
मिली जानकारी के अनुसार जिले की सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने आज क्षेत्र के सबसे बड़े बदमाश हार्डकोर अपराधी असलम उर्फ मुन्ना भाई पुत्र सवाई खां निवासी होली धोरा को गिरफ्तार कर शहर के मुख्य बाजार की रोड पर घुमाया. डीएसपी दरजाराम ने बताया कि असलम के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 16 प्रकरण दर्ज हैं.
नंदू खाती हत्याकांड सहित कई मामलों का आरोपी
असलम पर दर्ज मुकदमों में चर्चित नंदू खाती हत्याकांड सहित हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, बलवा, जेल से फरार होने सहित कई मामले दर्ज हैं. वहीं वैशाली नगर थाना जयपुर में लूट, आर्म्स एक्ट व कॉपी राइट एक्ट के तीन स्टैंडिंग वारंट भी हैं. असलम पिछले दिनों शहर के आदिल खान पर हमले के बाद बंगलौर, मुंबई भाग गया था.
असलम से पूछताछ कर रही पुलिस
जिसके बाद डीएसपी दरजाराम के निर्देश पर एसआई हरपाल सिंह, जगदीश जाखड़ सहित दस जवानों की टीम गठित करके आज गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि असलम के कई बड़ी आपराधिक गैंग्स से तार जुड़े हो सकते हैं. इसको लेकर भी उससे पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें - झुंझुनूं के पेड़ा कारोबारी को फिर मिली धमकी, फोन पर मांगे 1 करोड़ रुपए, कलेक्ट्रेट पहुंच व्यवसायियों ने मांगी सुरक्षा