Jhunjhunu Businessman Threat Call: राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बड़े कारोबारियों को फोन पर धमकी देते हुए फिरौती की मांग की खबरें सामने आ रही है. बीते दिनों झुंझुनूं के पेड़ा कारोबारी को धमकी भरा कॉल आया था. अब चिड़ावा के कारोबारी को फिर से धमकी भरा कॉल आया है. मिली जानकारी के अनुसार चिड़ावा के पेड़ा व्यवसायी को फिर से धमकी मिली है. विदेशी नम्बरों से धमकी देते हुए 1 करोड़ की रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.
सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कारोबारी
व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कहा डीएसपी भी कुछ नहीं कर पाएगा. 16 दिसम्बर को बाइक सवार दो बदमाशों ने पेड़ा कारोबारी के दुकान पर फायरिंग भी की थी. लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दोनों बदमाश दूर है. ऐसे में चिड़ावा के कारोबारियों में दहशत है. मंगलवार को चिड़ावा व्यापार मंडल के सदस्य सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
8 दिसंबर तक पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना
झुंझुनूं में चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही हैं. चिड़ावा में एक बार फिर बदमाशों ने मशहूर पेड़ा व्यापारी को एक करोड़ की रंगदारी देने को लेकर धमकी दी हैं. बदमाशों ने 8 दिसम्बर तक एक करोड़ की रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी हैं. बदमाशों ने व्यापारी को भेजे मैसेज लिखा कि आठ तारीख तेरी हैं डीएसपी भी कौन सा तुझे बचा लेगा... एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
बदमाशों ने पैसे जमा करने के लिए बैंक खाता नंबर भी दिए
बदमाशों ने रंगदारी की रकम जमा करवाने के लिए बैंक के खाता नम्बर भी दिए हैं. व्यापारी को दुबारा धमकी मिलने के बाद चिड़ावा कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश हैं. आक्रोशित व्यापारी आज झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करवाने की मांग करते हुए व्यापारियों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की.
एक करोड़ खाते में जमा कराओ नहीं तो गोली मार देंगे
पीड़ित व्यापारी सुभाष राव ने बताया कि शनिवार को व्हाट्सएप पर विदेशी नम्बरों से बदमाशों का मैसेज आया कि 1 करोड़ की रंगदारी 8 दिसम्बर तक खाता में जमा करवा दो नही तो गोली मार देंगे. व्यापारी ने बताया कि पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट दिए हैं. दूसरी धमकी के बाद भी पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई हैं.
16 दिसंबर को रंगदारी को लेकर हुई थी फायरिंग
व्यापार मंडल के मंत्री सुरेंद्र जलिन्द्रा ने बताया कि 16 दिसम्बर को रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना हुई. बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दोबारा धमकी दी गई. घटना को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल हैं. पुलिस जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर ओर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था हो.
यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर के व्यापारी से रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, बेटे के पास आया धमकी भरा कॉल