Anta By Election 2025: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. सीएम भजनलाल से लेकर वसुंधरा राजे तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. उधर सचिन पायलट समेत कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अंता में प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रैली की. इस दौरान पायलट ने भजनलाल सरकार से लेकर टिकट बंटवारे के दौरान बीजेपी की अंदरूनी कलह का जिक्र किया.
'मोरपाल सुमन को पूर्ण समर्थन पर संदेह'
सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत के प्रति विश्वास जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को पूर्ण समर्थन दिए जाने पर संदेह जताया. कोटा हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं. वे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं.
भाया ने इस इलाके को हमेशा आगे रखा है. यहां चुनाव भी इसलिए हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के यहां के विधायक को कोर्ट ने अयोग्य घोषित किया. उनको अयोग्य हमने नहीं कहा, कोर्ट ने कहा कि वे इस योग्य नहीं है कि सदन के सदस्य रहें. इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है.
सचिन पायलट ने अंता उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित किया
Photo Credit: @SachinPilot-X
'सरकार मशीनरी का प्रयोग कर रही'
इस चुनाव में भाजपा की दो साल पुरानी सरकार का आंकलन जनता कर रही है. जो विश्वासघात लोगों के साथ हुआ है, जो वादे करके सरकार आई थी, उनसे पीछे हट गए हैं. भाजपा में सत्ता और संगठन में जो अंदरूनी खिंचाव है. वो टिकट वितरण में दिख गया, ये चुनाव कांग्रेस बहुमत से जीतेगी. सरकार पूरा प्रयास कर रही है. मशीनरी का प्रयोग कर रही है. इसके बावजूद मुझे यकीन है कि 36 कौम कांग्रेस को वोट देगी.
बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
बिहार चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार बार कहते हैं, जनता उनके 11 साल में उनका रिपोर्ट कार्ड जनता देख रही है. अभी बिहार में चुनाव है. वहां, बड़े बहुमत के साथ महागठबंधन सत्ता में आने वाली है. 20 साल की व्यवस्था को वहां जनता बदलना चाहती है. डबल इंजन वहां फेल हो चुका है. राजस्थान का उपचुनाव महत्वपूर्ण है. कोई कुछ भी कहे, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट है.
यह भी पढे़ं-
गुर्जर आरक्षण पर होगी आर-पार की लड़ाई? समाज की बैठक में बड़ा ऐलान; सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम