विज्ञापन

गुर्जर आरक्षण पर होगी आर-पार की लड़ाई? समाज की बैठक में बड़ा ऐलान; सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम

गुर्जर समाज की बैठक में ऐलान हुआ कि मंत्रिमंडल की कमेटी कुछ काम तो करें. अगर मंत्रिमंडल कमेटी काम ही नहीं करेगी तो कील ठोकना हमें भी आता है.

गुर्जर आरक्षण पर होगी आर-पार की लड़ाई? समाज की बैठक में बड़ा ऐलान; सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम
राजस्थान के दौसा में गुर्जर समाज की बड़ी बैठक

Rajasthan News: दौसा के पांचोली में गुर्जर आरक्षण आरक्षण संघर्ष समिति की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में संगत समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि गुर्जर आरक्षण समितिकी बैठक अब से ग्रामीण क्षेत्रों में ही होगी. जिससे ग्रामीणों को मुद्दे का पता चल सके कि चल क्या रहा है. बैंसला ने बताया कि हमारे जून माह के समझौते के 7 अगस्त को सरकार के प्रेस नोट में तीन मंत्रियों ने स्टेटमेंट दिए थे.

2 साल में केवल 4 केस वापस हुए

विजय बैंसला ने कहा कि शहीद रूपनारायण अनुकंपा पर नौकरी, पांच लाख रुपए मुआवजे की सहायता राशि, 433 नौकरी में लोगों को MBC में नियुक्ति की डीपीसी होगी, उन्हें स्थाईकरण मिलेगा, साथ ही केस के निस्तारण करने की बात सरकार ने लिखित में दिया था. पिछले 2 सालों में महज 4 केस सरकार ने वापस लिए हैं. आज होम डिपार्टमेंट से सुबह बात हुई, जहां पता चला- केवल 4 केस वापस हुए. हमारे मंत्रियों की मुख वाणी से कभी 42 केस और कभी 16 केस लेने की बात हुई थी, लेकिन आज 4 केस वापस लेने की सत्यता की बात सामने आने पर हमारे पैर के नीचे जमीन खिसक गई.

दौसा के पांचोली में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक

दौसा के पांचोली में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक

'देवनारायण योजना खड्डे में पड़ी है'

विजय बैंसला ने सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज के साथ तक छुपाना समाज के साथ विश्वासघात की पराकाष्ठा हो सकती है. विजय ने बताया कि देवनारायण योजना खड्डे में पड़ी है. सरकार के साथ एक मीटिंग हुई, उन बातों को तीन महीने हो चुके हैं. हर महीने मीटिंग होने की बात हुई थी, लेकिन अब बच्चों को रोटियां नहीं मिल रही है. खाना नहीं मिल रहा है, स्कॉलरशिप भी नहीं मिल रही है. विजय बैंसला ने कहा कि आज मीटिंग में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. सरकार को 30 दोनों का समय दिया जाए, जिससे औपचारिक तौर इस पर काम करें.

'खून के आंसू युवा रहो रहे हैं'

30 दिनों के बाद समाज निर्णय लेगा जो काम करना है, वह समाज काम करेगा. विजय बैंसला ने मंत्रिमंडल कमेटी पर तंज कसते हुए कहा कि लोग बाग खून देखकर आए हैं. जन्मदिन पर अब खून के आंसू युवा रो रहे हैं. पता नहीं हम कौन सी दुनिया में जी रहे हैं. समाज में कमी नहीं है. मंत्रिमंडल कमेटी को 60 दिन की जगह 147 दिन दिए हैं. कमी मंत्रिमंडल की कमेटी में है. 7 अगस्त के बाद आज 90 दिन हो गए हैं.

 गुर्जर आरक्षण आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक बड़ी संख्या में आईं महिलाएं

गुर्जर आरक्षण आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक बड़ी संख्या में आईं महिलाएं

गुर्जर समाज सरकार का सम्मान करते हैं, हमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विश्वास करते हैं. मंत्रिमंडल की कमेटी कुछ काम तो करें. अगर मंत्रिमंडल कमेटी अगर काम ही नहीं करेगी, केवल भाषण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी तो हमें भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करना आता है, लेकिन हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस अलग तरह की होती है. फिर जहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है वहां पर ट्रेन रूकती है. कमेटी के मन में खोट है, 30 दिनों का समय है. इसे ठीक कर लें नहीं तो कील ठोकना हमें भी आता है.

यह भी पढ़ें- 

सीएम भजनलाल शर्मा संभालेंगे अंता उपचुनाव की कमान, करेंगे बड़ा रोड शो

जयपुर डंपर कांड में राज्य सरकार ने नहीं किया मुआवजे का ऐलान, परिजन दे रहे धरना... 10 लाख रुपये की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close