सीएम भजनलाल शर्मा का अंता में कल रोड शो, वसुंधरा राजे-मदन राठौड़ भी रहेंगे साथ

रोड शो की शुरुआत अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से होगी, जो सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा का अंता में कल रोड शो (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने अंता में डेरा डाल रखा है और चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को फिर से अंता में रोड शो करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.

06 नवंबर को भी किया था रोड शो

बड़ी बात है कि सीएम भजनलाल और वसुंधरा राजे ने इससे पहले 06 नवंबर को भी अंता में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था. कल, रविवार यानी (09 नवंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से होगी, जो सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक आयोजित किया जाएगा.

रोड शो के लिए सजाया गया विशेष रथ

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. सीएम भजनलाल के इस रोड के शो के लिए विशेष रथ सजाया गया है और रोड शो मार्ग स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं. रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन, ज़िला अध्यक्ष नरेश सिकरवार साथ रहेंगे.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीएम भजनलाल औऱ वसुंधरा राजे रोड शो कर चुके हैं. उस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी कहते हैं किसके पास जाएं. तो अब आप सभी मोरपाल सुमन के पास जाएंगे. विधायक भी आपका होगा और एमपी भी आपका है और सरकार भी आपकी है. तो आप अपनी सारी समस्या लेकर मोरपाल जी के पास जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

अंता में मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने पहुंची वसुंधरा ने कहा- 'अब आप लोग इनके पास ही आना... यही सुनेंगे'

Rajasthan Politics: "हमारे पाले हुए टॉमी भाजपा में चले गए", कांग्रेस नेता के विवादित बोल; बागियों पर साधा निशाना

Advertisement