विज्ञापन

Rajasthan Politics: "हमारे पाले हुए टॉमी भाजपा में चले गए", कांग्रेस नेता के विवादित बोल; बागियों पर साधा निशाना

Viral Video: कांग्रेस पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले कई सरपंचों को धोखेबाज बताते हुए उन पर जुबानी हमला बोला.

Rajasthan Politics: "हमारे पाले हुए टॉमी भाजपा में चले गए", कांग्रेस नेता के विवादित बोल; बागियों पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर और उनके भाई नीरज गुर्जर

Bhilwara Congress Leader neeraj gurjar: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के छोटे भाई नीरज गुर्जर का विवादित बयान सामने आया है. पार्टी के नेता नीरज गुर्जर ने पार्टी छोड़ने वाले भीलवाड़ा के कई सरपंचों पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारे पाले टॉमी भाजपा में चले गए. कांग्रेस के बागियों की तुलना करते वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओं की तारीफ की और कहा कि उनके सरपंच पार्टी के वफादार हैं. जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कोठाज में भजन संध्या चल रही थी, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही. नीरज गुर्जर का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल है. 

जनता उन्हें नहीं बख्शेगी- नीरज गुर्जर

उन्होंने पूर्व सरपंच अशोक नोसाल्या समेत उन भाजपा नेताओं की भी प्रशंसा की, जिन्होंने कांग्रेस के कठिन दौर में भाजपा का झंडा ईमानदारी से उठाए रखा. उन्होंने स्पष्ट किया, "राजनीति अवसरवाद से नहीं, निष्ठा और विश्वास से चलती है. जो आज पलटते हैं, उन्हें जनता कल नहीं बख्शेगी."

सरपंच की प्रतिक्रिया- जनता आपको जूते से पीटेगी

उनके इस बयान के बाद प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. कांग्रेस के पीसीसी मेंबर के भाषण पर जीवा खेड़ा (भीलवाड़ा) के सरपंच शोभालाल जाट ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही कहा कि जनता आपको जूते से पीटेगी. दरअसल, कोठाज गांव में श्री श्याम राधे युवा ग्रुप की ओर से शुक्रवार को भजन संध्या रखी थी. इसी दौरान उनके निशाने पर दल-बदल कर भाजपा में शामिल होने वाले सरपंच थे, जिसे उन्होंने अवसरवादी और धोखेबाज तक कह दिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्‍थान में 8 मेजर मिनरल ब्‍लॉकों की नीलामी की तैयारी, राजस्थान बना देश का अग्रणी राज्य

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close