Rajasthan By Election 2025: अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, गहलोत-पायलट समेत इन 40 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

अंता विधानसभा सीट पर कंवर लाल मीणा की विधायकी जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर नरेश मीणा के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली समेत कुल 40 नेताओं की पूरी फौज चुनाव प्रचार के लिए उतार दी है. कांग्रेस ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली, सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों के नाम

इनके अलावा डॉ. सी.पी. जोशी, अशोक चंदना, जितेन्द्र सिंह,  हरीश चौधरी, मोहन प्रकाश, धीरज गुर्जर, दिव्या मदेरणा शांति धारिवाल, रामलाल जाट, अर्जुन सिंह बामणिया, अशोक चंदना, हरिमोहन शर्मा, मुरारी लाल मीणा, भजन लाल जाटव, उम्मेदा राम बेनीवाल, रामकेश मीणा जैसे अन्य नेता भी हैं.

कब डाले जाएंगे वोट

बता दें कि अंता सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि ठीक तीन दिन बाद 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. यह सीट बीजेपी से विधायक रहे कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. कंवरलाल मीणा पर 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान कंवरलाल मीणा पर SDM पर पिस्तौल तानने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था. जिसके बाद कोर्ट ने उनको 3 साल की सजा सुनाई गई थी.

अंता में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

अंता सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन और नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा शनिवार को प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है. अंता सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीनों अपने-अपने सामाजिक समीकरण साधने में जुटे हैं.

Advertisement

जातिगत गणित इस चुनाव की असली कुंजी बन चुका है. अंता विधानसभा में करीब 2.25 लाख मतदाता हैं. इनमें माली समाज के लगभग 40 हजार, अनुसूचित जाति के 35 हजार और मीणा समुदाय के 30 हजार मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इसके अलावा धाकड़, ब्राह्मण, बनिया और राजपूत समाज के वोट भी हैं. 

यह भी पढे़ं- अंता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी भरा नामांकन, जानिये क्या है मामला ? 

Advertisement