Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बड़ी तेजी के साथ प्रचार हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशी के लिए रैली और जनसभा कर रहे हैं. उधर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ अलग अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. वह अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में जा रहे हैं. वहां कभी घोड़े पर तो कभी ऊंट पर तो कभी हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हैं.
समर्थकों के कंधे पर बैठकर चुनाव प्रचार
अंता विधानसभा के मांगरोल इलाके में नरेश मीणा के चुनाव प्रचार के वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें कभी वह ऊंट पर सवार होकर भारी समर्थकों के साथ ग्रामीण इलाके में प्रचार कर रहे हैं तो कभी हाथ पर सवार होकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. नरेश मीणा के एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में तो वह अपने समर्थकों के कंधे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
उग्र स्वभाव से चर्चा में नरेश मीणा
बड़ी बात है कि पिछले देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान सुर्खियों में रहने वाले नरेश मीणा अंता के उपचुनाव में भी काफी चर्चा में हैं. कभी विरोधी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी तो कभी उनके धमकी भरे भाषण वायरल हो रहे हैं. नरेश मीणा का उग्र स्वभाव भी अंता के उपचुनाव में खूब देखने को मिला है. चुनाव प्रचार के दौरान दो बार उनके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें एक बार वह खान की झोपड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए अब शब्द बोलते हुए नजर आए हैं.
ऊंट से चुनाव प्रचार करते नरेश मीणा
Photo Credit: NDTV
प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बयानबाजी
वहीं, दूसरे वीडियो में प्रमोद भाया को सीधे धमकी भरे अंदाज में कहते हैं कि प्रमोद जैन भाया की तीन पीढ़िया चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. मैं ऐसा इलाज कर दूंगा. बड़ी बात है कि नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की राह मुश्किल हो गई है. इसके पीछे का कारण है कि नरेश मीणा, मीणा समाज से आते हैं और इस विधानसभा में मीणा समाज बाहुल्य मतदाता हैं. वहीं दूसरी ओर नरेश मीणा बारां जिले की अटरू तहसील के नयागांव के निवासी हैं.
ऐसे में नरेश मीणा को स्थानीय नेता होने का भी फायदा मिल सकता है. इन सबके बीच नरेश मीणा अपने अलग अंदाज में भारी समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के जरिए अलग ही माहौल बना रखा है. बता दें कि अंता सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को मतदान होगा. इसके बाद 14 नवंबर को अंता उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढे़ं-