Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा के उप-चुनाव का रण अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस ने अपने केंद्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व को मैदान में उतार दिया है, वहीं बयानों की गरमाहट ने चुनावी माहौल को और तीखा कर दिया है. इस चुनाव में दोनों पार्टियों के सैकड़ों नेता अंता क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं और बयानबाजी के माध्यम से एक-दूसरे पर तीखे तंज कस रहे हैं, साथ ही अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं.
टीटी का उदाहरण देकर डोटासरा ने साधा निशाना
कांग्रेस ने इस उपचुनाव में सीधे केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सुखजिन्दर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और मतदाताओं से सीधा संवाद किया. डोटासरा ने अपने बयान में भाजपा के चुनावी वादों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार में न आने और भाजपा नेताओं द्वारा 'हार स्वीकार करने' की बात कही. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को मंत्री बनाने के प्रलोभन पर तंज कसते हुए सुरेंद्र पाल टीटी का उदाहरण दिया, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई लेकिन बाद में उनका पत्ता कट गया.
'पर्ची' का मुद्दा उठाकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जिनके पास मुद्दे नहीं होते, वे जनता को भ्रमित करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और RSS का काम ही जनता को भ्रमित करना है. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार ने पौने दो साल में कुछ किया नहीं, पीएम मोदी ने 11-12 साल में कुछ किया नहीं. एक भी वादा केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया. केंद्र सरकार से परिचित से बने हैं और पर्ची से ही काम होते है और पर्ची आती नहीं, क्योंकि प्रधानमंत्री विदेशों में रहते हैं. अमित शाह ईडी, इनकम टैक्स किसकी यहां भेजनी है उसमें बिजी रहते हैं. तो काम करें कौन, पर्ची भेज कौन?'
भाजपा का पलटवार: 'विजन' और 'विकसित भारत' का संकल्प
कांग्रेस के हमलों के बीच, राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) अंता विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4-5 दिनों से डेरा डाले हुए हैं और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन (Morpal Suman) के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं. बैरवा ने भाजपा को 'रीति-नीतियों पर चलने वाली व संस्कारवान पार्टी' बताया और मोरपाल सुमन की जीत का दावा किया. उपमुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार के विजन पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी रीति-नीतियों पर चलने वाली व संस्कारवान पार्टी है. जब प्रधानमंत्री ने इस देश की बागडोर संभाली थी, तब आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें नंबर पर था. आज चौथे स्तंभ पर आ खड़ा हुआ है. विकसित भारत 2047 का जो विजन है, वो पूरा होगा.'
कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम बैरवा ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम बैरवा ने आगे कहा, 'यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का लंबे समय से निर्वाचन क्षेत्र रहा है, जिससे भाजपा प्रत्याशी मोरपाल को मेंडेट मिलेगा.' वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सीधे जवाब देने से बचते हुए, बैरवा ने कहा कि वह उनके बयानों पर नहीं जाएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक विजन लेकर काम करती है और उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उधर, उपमुख्यमंत्री ने बारां जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए खराबे का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:- 'नारी शक्ति' ने हिला दिया अंता का चुनावी माहौल! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?