विज्ञापन

Rajasthan By Election 2025: 'नारी शक्ति' ने हिला दिया अंता का चुनावी माहौल! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

Anta Assembly By Election 2025: अंता विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करती ये सभी महिला नेत्रीयां यह साबित कर रही हैं कि नारी शक्ति अब हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, फिर चाहे वह शिक्षा हो, खेल का मैदान हो, या फिर यह राजनीतिक चुनावी रण.

Rajasthan By Election 2025: 'नारी शक्ति' ने हिला दिया अंता का चुनावी माहौल! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
अंता उपचुनाव: चुनावी रण में 'नारी शक्ति' का निर्णायक दखल, वसुंधरा राजे से लेकर प्रत्याशियों की पत्नियों तक ने संभाली कमान
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta By Election) की सरगर्मियां चरम पर हैं. यह उप-चुनाव न सिर्फ राजस्थान की भजनलाल सरकार और विपक्ष की कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि भारतीय राजनीति में अब 'नारी शक्ति' महज पर्दे के पीछे की ताकत नहीं रही, बल्कि चुनावी रण की अग्रिम पंक्ति की योद्धा बन चुकी है. पुरुष नेताओं, मंत्रियों के साथ-साथ, महिला नेत्रियों, विधायकों और यहां तक कि प्रत्याशियों की पत्नियों ने भी इस चुनावी मुकाबले में पूरी ताकत झोंक दी है.

भाजपा की दिग्गजों की एंट्री

अंता उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रचार की कमान संभालने वाली महिला नेताओं की सूची काफी लंबी है, जिसकी शुरुआत राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने की. राजे ने अपने पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में माहौल बनाते हुए उनकी जीत का दम भरा है. 

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि भजनलाल सरकार महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है, जिसके परिणामस्वरूप महिला अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. बाघमार ने कहा, 'भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.'

वहीं, भरतपुर जिले के कामां से भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी ने इस चुनाव को एक उत्सव बताया. उन्होंने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के बीच जाकर वोट मांगे. NDTV राजस्थान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को दी गई सौगातों से अल्पसंख्यक महिलाएं एकजुट हैं और अब वे भाजपा का प्रचार भी कर रही हैं और वोट भी दिलवाएंगी. उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा कि महिलाएं मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.

कांग्रेस का महिला मंडल: हर घर में भाया की 'बहू'

कांग्रेस ने भी इस मुकाबले में नारी शक्ति को सक्रिय रूप से मैदान में उतारा है. खानपुर की पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर जनसमर्थन मांगा. चंद्रावत ने दावा किया कि क्षेत्र में उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने बेहद भावनात्मक और शायराना अंदाज में कहा, 'घायल यहां हर परिंदा है, जो फिर से उड़ा वही जिंदा है.' मीनाक्षी चंद्रावत ने एक महत्वपूर्ण दावा करते हुए कहा कि वे जिस भी घर में जा रही हैं, वहां की महिलाएं बता रही हैं कि उनके घर में आई बहू भाया द्वारा करवाए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन से आई है.

बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भी महिला मंडल के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'पूरा जिला भाया का परिवार है.' उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि पिछले दो वर्षों में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि सब्जी में से 10-20 रुपये बचाना भी मुश्किल हो गया है. उनके अनुसार, कांग्रेस सरकार की कई योजनाएं बंद होने से महिलाएं भाजपा से नाराज हैं.

प्रत्याशियों की पत्नियां: पर्दे के पीछे से सामने

इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि दोनों प्रमुख प्रत्याशियों की पत्नियों ने भी घर की दहलीज से बाहर निकलकर सीधे प्रचार की कमान संभाली. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी, उर्मिला भाया, महिलाओं के साथ पग-पग घर के दरवाजे नापकर पति के लिए जनसमर्थन मांग रही हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की पत्नी, नटी बाई, अपनी सखी-सहेलियों के साथ गांव-गांव जाकर गीत गाकर अपने पति के लिए भावनात्मक अपील कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:- भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, हाथ-पैर कटकर अलग गिरे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close