Rajasthan By Election: 'चौरासी और सलूंबर में कांग्रेस की जमानत होगी जब्त' देवली उनियारा सीट पर भी राजकुमार रोत ने बढ़ाई टेंशन

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीएपी और आरएलपी ने कांग्रेस का साथ दिया था. हालांकि, 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोनों पार्टियां कांग्रेस से अलग राह पर चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan By Election: राजस्थान में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. 13 नवंबर को सभी 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने राजस्थान की सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाली बीएपी ने सलूंबर और चौरासी सीट पर प्रत्याशी खड़े किए, जबकि हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी खींवसर सीट से उपचुनाव लड़ रही है. छह माह पहले वागड में कांग्रेस और बीएपी के गठबंधन में पैदा हुई दरार अब और गहरी होती जा रही है. बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए सलूम्बर और चौरासी में कांग्रेस की जमानत जब्त होने की बात कही.

'भाजपा से बीएपी का सीधा मुकाबला'

बांसवाड़ा सांसद ने कहा कि दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ नहीं है. बीएपी सीधे भाजपा से मुकाबला लड़ रही है. बीएपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस का इन दोनों सीटों पर हाल खराब है. चौरासी विधानसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में चौरासी विधानसभा सीट पर 69 हजार 900 मतों से जीत दर्ज की. इस बार भी उपचुनाव में ये लीड बरकरार रहेगी. साथ ही सलूंबर सीट पर भी भारत आदिवासी पार्टी अपनी जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. 

Advertisement

चौरासी में जीत का मार्जिन बढ़ेगा

राजकुमार रोत ने कहा कि दोनों पार्टिया चुनाव में बिना विजन के उतरी हैं. उपचुनाव में चौरासी व सलूम्बर सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने वाले ही. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. यह चुनाव आमजनता लड़ रही है. दोनों पार्टी पिछले लम्बे समय से कांग्रेस-बीजेपी के कुशासन से परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि चौरासी में जीत का मार्जिन बढ़ाकर आगे ले जाए जाएगा.

Advertisement

देवली उनियारा में नरेश मीणा को देंगे समर्थन

उन्होंने उपचुनाव के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने टेलिफोनिक सम​र्थन मांगा था, जिस पर प्रदेश स्तर से उनसे लिखित में पत्र मांगा था. यह पत्र मिलने के बाद अब भारत आदिवासी पार्टी नरेश मीणा के समर्थन में है. जल्द ही देवली उनियारा सीट पर सांसद राजकुमार रोत जनसभा करेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में जल्द ही चुनाव प्रचार करने की बात कही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: राजस्थान में 14 नेताओं के भाजपा में जाने पर कांग्रेस बोली- "अच्छा हुआ"

Rajasthan Politics: दौसा में बीजेपी पूरी तरह थी हावी, लेकिन सचिन पायलट की एंट्री से पलट गई बाजी!