Rajasthan By-Election: कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, RLP और BAP से गठबंधन नहीं, जानें किसे मिला टिकट

Rajasthan By Elections 2024: काफी मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान.

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Rajasthan By-Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बुधवार देर रात करीब सवा 12 बजे कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी है. लिस्ट की सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस इस उपचुनाव में अपने दम पर उतर रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भले ही हनुमान बेनीवाल की पार्टी (RLP) और भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन (BAP) से गठबंधन किया था. लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस ने 'एकेला चलो' की राह पकड़ ली है.

उल्लेखनीय हो कि राजस्थान के उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन की अतिम तिथि से मात्र एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. 

भाजपा ने 6 तो आदिवासी पार्टी ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार

इससे पहले भाजपा ने उपचुनाव की 7 में से 6 सीटों पर अपने कैडिडेंट के नाम की घोषणा 19 अक्टूबर को ही कर दी थी.  भारत आदिवासी पार्टी ने भी सलूम्बर और चौरासी में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. हनुमान बेनीवाल ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले थे. लेकिन अब कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद हनुमान बेनीवाल खींवसर, देवली उनियारा सहित और भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं.

राजस्थान उपचुनाव सातों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार

  • दौसा- दीनदयाल बैरवा (डीडी बैरवा)
  • रामगंढ- आर्यन जुबेर खान (दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान के पुत्र)
  • झुंझुनू- अमित ओला (सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र)
  • सलूंबर- रेशमा मीणा (महिला) (सराडा की पूर्व प्रधान)
  • देवली -उनियारा - केसी मीणा (हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके सामाजिक कार्यकर्ता)
  • चौरासी - महेश रोत (सांसरपुर, सरपंच, छात्र नेता)
  • खींवसर - रतन चौधरी (महिला) (रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी की पत्नी)

कांग्रेस के पास 7 में से 4 सीटें

उपचुनाव वाली 7 में से 4 सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. वहीं, बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास एक-एक सीट थी. अलवर की रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन से खाली हुई थी, जबकि बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद सलूंबर सीट रिक्त हुई. बाकी सभी 5 सीटें लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विधायकों के सांसद बनने के चलते खाली हुई.  

13 नवंबर को होगी वोटिंग, रिजल्ट 23 नवंबर को

राज्य के जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उनमें दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ और देवली-उनियारा सीट है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि झारखंड और महाराष्ट्र के साथ 23 नवंबर को ही राजस्थान की सभी 7 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

राजस्थान की 7 सीटों पर क्यों हो रहे उपचुनाव

  • देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.       
  • दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.   
  • झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.    
  • चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.      
  • खींवसर विधानसभा सीट, RLP  विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.   
  • सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. 
  • रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है. 

यह भी पढ़ें- दौसा सीट से हरिकेश मीणा ने कांग्रेस से कराया नामांकन, डीसी बैरवा के नाम पर कहा- शर्तों पर ली है VRS, टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगा