विज्ञापन

दौसा सीट से हरिकेश मीणा ने कांग्रेस से कराया नामांकन, डीसी बैरवा के नाम पर कहा- शर्तों पर ली है VRS, टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगा

दौसा विधानसभा सीट पर घमासान मचना तय माना जा रहा है. बीजेपी ने पहले ही इस सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट देकर सियासी सरगरमी बढ़ा दी है. वहीं कांग्रेस में ही अब हंगामा मचने वाला है.

दौसा सीट से हरिकेश मीणा ने कांग्रेस से कराया नामांकन, डीसी बैरवा के नाम पर कहा- शर्तों पर ली है VRS, टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगा
हरिकेश मीणा और डीसी बैरवा

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में अब घमासान की सियासत शुरू होने वाली है. बीजेपी में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गए थे. हालांकि बीजेपी ने इसे साफगोई संभालने की कोशिश की है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट अभी भी जारी नहीं हुई है. लेकिन बगावत की शुरुआत हो गई है. इस बीच दौसा विधानसभा सीट (Dausa Assembly Seat) पर सियासत गरमाई गई है. जब हरिकेश मीणा ने कांग्रेस पार्टी के नाम पर अपना नामांकन करा लिया है. जबकि दौसा सीट से डीसी बैरवा (दीनदयाल बैरवा) का नाम भी रेस में चल रहा है. ऐसे में हरिकेश मीणा का नामांकन करवाना लोगों को असामंजस्य में डाल रहा है.

दौसा विधानसभा सीट पर घमासान मचना तय माना जा रहा है. बीजेपी ने पहले ही इस सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट देकर सियासी सरगरमी बढ़ा दी है. वहीं कांग्रेस में ही अब हंगामा मचने वाला है. क्योंकि कांग्रेस के नाम पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पद से वीआरएस लेने वाले हरिकेश मीणा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है

बीजेपी ने मीणा को टिकट देकर कांग्रेस को भी चौंका दिया है

बात दौसा विधानसभा की जाए तो कांग्रेस का टिकट लेने के लिए दर्जनों उम्मीदवारों की लाइन लगी है भीतर खाने बताया जा रहा है की दौसा सांसद का कई टिकट चाहने वालों को आशीर्वाद भी प्राप्त है . और यदि दौसा से भाजपा मीना उम्मीदवार को चुनावी समर में नहीं उतरती तो शायद कांग्रेस का टिकट भी पिछले सप्ताह ही खुल जाता . लेकिन सामान्य सीट पर भाजपा ने मीणा को टिकट देकर कांग्रेस को और दौसा के मतदाताओं को चौंका दिया जिसका असर यह हुआ कि अभी तक भी कांग्रेस का टिकट फाइनल नहीं हो पाया.

कांग्रेस की ओर से डीसी बैरवा भी रेस में उतर गए हैं

बीते कल से प्रत्येक कार्यकर्ता डीसी बैरवा उर्फ दीनदयाल का टिकट कंफर्म बता रहा है. लेकिन इस बीच पार्टी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है तो

पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर से चुनाव लड़ने के नाम पर VRS लेकर आए हरिकेश मीणा का कहना है कि मैंने आज कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और चुनाव भी लडूंगा क्योंकि मेरा VRS चुनाव लड़ने की शर्तों पर मंजूर किया गया है.

हरिकेश मीणा ने यह भी कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देती है तो वह चुनाव निर्दलीय भी लड़ने के लिए तैयार है. लेकिन चुनाव वह जरूर लड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर कांग्रेस की बढ़ा दी टेंशन, अब किस करवट बैठेगा राजस्थान की राजनीति का ऊंट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close