Rajasthan By Election Results: राजस्थान उपचुनाव मतगणना का काउंट डाउन शुरू, थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच कल 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

100 मीटर के दायरे में पुलिस होगी. उसके बाद 100 मीटर RAC की सुरक्षा होगी और गेट पर CRPF की सुरक्षा होगी. मतगणना स्थल पर जितने भी कॉरीडोर हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. टोंक कॉलेज में मतगणना का कार्य 3 कक्षों में किया जाएगा और मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट व वीवी पेट मतों को अलग-अलग टेबल पर गिना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच शुरू होने वाली है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन तैयारियां की समीक्षा कर ली है. उन्होंने इस बाबत निर्वाचन, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट के वोट

महाजन ने मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों को निर्धारित प्रोटोकाल और प्रक्रिया की पालना करने, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के रुझानों तथा परिणामों की जानकारी समय-समय पर साझा करने के लिए मीडिया सेंटर का संचालन करने सहित व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. महाजन ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती सुबह आढ़े आठ बजे से शुरू की जाएगी.

141 राउंड में होगी EVM वोटों की गिनती

महाजन ने बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 दौर में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 दौर में मतों की गिनती होगी. सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस-RAC-CRPF जवानों की थ्री लेयर

खासतौर पर देवली-उनियारा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि 100 मीटर के दायरे में पुलिस होगी. उसके बाद 100 मीटर RAC की सुरक्षा होगी और गेट पर CRPF की सुरक्षा होगी. मतगणना स्थल पर जितने भी कॉरीडोर हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. टोंक कॉलेज में मतगणना का कार्य 3 कक्षों में किया जाएगा और मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट व वीवी पेट मतों को अलग-अलग टेबल पर गिना जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत व्यक्ति, चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख मची सनसनी