Ramgarh Assembly by-election: रामगढ़ विधानसभा के नौगांवा में नई नवेली दुल्हन मोनिका सोनी पुत्री प्रह्लाद सोनी दूल्हे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद दुल्हन मोनिका की विदाई हुई. दुल्हन मोनिका शादी के जोड़े में थी और दूल्हा भी शेरवानी में था. मोनिका वोट देने के बाद अंगुली में लगी स्याही को दिखाते हुए फोटो खिंचवाया. मोनिका नौगांवा की रहने वाली हैं. मोनिका सोनी राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं.
सुबह 9 बजे तक रामगढ़ में 14.64% मतदान
सुबह 9 बजे तक रामगढ़ में 14.64% मतदान हो गया. देवली उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66% और झुंझुनू में 9.88% मतदान हुआ.
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर मतदान
राजस्थान की सात विधानसभा दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दौसा और खींवसर में सबसे अधिक 12 -12 प्रत्याशी मैदान में हैं, देवली उनियारा में सबसे कम 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सातों सीट पर 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता हैं, इनमें 10 लाख 4 हजार 283 पुरुष और 9 लाख 32 हजार 243 महिला मतदाता हैं. देवली उनियारा में सबसे अधिक 3 लाख 2 हजार 721 और दौसा में सबसे कम 2 लाख 46 हजार 12 मतदाता हैं.
सुरक्षा में 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
1915 बूथ पर वोट डाले जाएंगे, इनमें 1862 मुख्य और 53 सहायक बूथ शामिल हैं. 1 हजार 122 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग हो रही है. 604 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया, यहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. 7 सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. केंद्रीय पुलिस बल की 43 कंपनियां और आरएसी की 17 कंपनियां तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: 'आज जनता को मिलेगी राजनैतिक स्वतंत्रता', BJP प्रत्याशी बोले- मनाई जाएगी एक और दिवाली