राजस्थान उपचुनाव: टिकट बंटवारे पर दिल्ली में BJP का मंथन, उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर!

राजस्थान उपचुनाव ऐसे समय में होना है, जब कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Election) होने हैं. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत क्षेत्रीय पार्टी बड़े जोर शोर जुटी हुई हैं. रविवार को दिन में जयपुर में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 7 सीटों पर 3 नामों का पैनल तैयार किया गया. इसके बाद शाम को दिल्ली में राजस्थान उपचुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई.

प्रत्याशियों पर दिल्ली में हुई चर्चा

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई नेता पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा को जयपुर में हुई कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति पर रिपोर्ट सौंपी गई. इसके साथ ही सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई, जिस पर बीजेपी नेतृत्व की अंतिम मुहर लगना बाकी है.

कांग्रेस के पास 4 सीटें

दरअसल, जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अकेले कांग्रेस के पास 4 सीटें व बीएपी, आरएलपी और बीजेपी के खाते में 1-1 सीट है. सलूंबर सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई है. वहीं, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के चलते उपचुनाव होना है. बाकी पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. खास बात है कि राजस्थान उपचुनाव ऐसे समय में होना है, जब कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. 

माइक्रो मैनेजमेंट पर काम करने की रणनीति

ऐसे में इन 7 सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उपचुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट पर काम करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके बैठक में अलावा टिकट बंटवारे में सामूहिक निर्णय पर जोर दिया गया है. 

Advertisement

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

  • देवली-उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.    
  • दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
  • झुंझुनूं विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.   
  • चौरासी विधानसभा सीट से BAP विधायक रहे राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.      
  • खींवसर विधानसभा सीट से RLP  विधायक रहे हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.   
  • सलूंबर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रहे अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. 
  • रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे जुबेर खान का निधन हो चुका है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस-बीजेपी को लगेगा झटका

'जिस कैंडिडेट पर बनेगी सबकी सहमति, उसी को उपचुनाव में मिलेगा टिकट', बीजेपी की बैठक में बड़ा फैसला