Rajasthan By-Elections: खींवसर की जीत पर गजेंद्र सिंह मूंछ मुंडवाने की बात पर कायम, बोले- ऐसी नौबत आई तो तिरुपति जाऊंगा

गजेंद्र सिंह खींवसर वोटिंग के दौरान फिर से दावा किया है कि बीजेपी खींवसर में जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी सात सीटों में कम से कम 5 सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दो सीटों पर टफ फाइट बताया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan By-Elections: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग अब अंतिम चरण में है. लेकिन सियासी बयानबाजी अभी भी जारी है. हाल ही में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रचार के आखिरी दिन खींवसर सीट पर प्रचार के दौरान कहा था कि इस सीट को बीजेपी जीत रही है और 'अगर खींवसर हार गए तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा'. अब खींवसर में वोटिंग हो रही है और अब गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी.

तिरुपति में मुंडवाऊंगा सिर और मूंछ

गजेंद्र सिंह खींवसर वोटिंग के दौरान फिर से दावा किया है कि बीजेपी खींवसर में जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी सात सीटों में कम से कम 5 सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दो सीटों पर टफ फाइट बताया है जिसमें से एक दौसा सीट को लेकर कहा है कि वहां टफ फाइट दिख रही है. लेकिन वह सबसे ज्यादा खींवसर की जीत के लिए वह आश्वस्त हैं. उन्होंने बताया कि खींवसर सीट पर सभी पार्टियों को अपने कोर वोट मिलेंगे. वहीं जाट वोट में बंटवारा है. लेकिन सबसे ज्यादा बीजेपी को जाट वोट मिलेगा. आरएलपी को 30 प्रतिशत जाट वोट मिलेंगे.

Advertisement

वहीं जब खींवसर सीट पर जीत के दावे के साथ उनके सिर और मूंछ मुंढवाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि

Advertisement
'प्राण जाए पर वचन न जाएं. हारा तो जरूर मुंडवाऊंगा और वह तिरुपति जाकर सिर और मूंछ मुंडवाएंगे. हालांकि इसके बाद ही उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आने वाली है.'

रेवंत राम ने कहा नेता अपने स्वार्थ में करते हैं बयानबाजी

गजेंद्र सिंह खींवसर के जीत के दावे और वादे को लेकर खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा से पत्रकारों ने नेताओं के बयान पर सवाल पूछा, नेताओं के बयानबाजी का उप-चुनाव पर कितना असर दिखाई देगा.

Advertisement
रेवंत राम डांगा ने कहा कि बयानबाजी कुछ नहीं होता, जनता सब कुछ है. मैं कुछ भी बयानबाजी करूं उससे क्या. नेता अपने स्वार्थ में बयानबाजी करते रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान, "खींवसर सीट बीजेपी के हारने पर अपनी मूंछ मुड़वा लूंगा." पर डांगा ने कहा, "मैंने तो ऐसा सुना नहीं है." 

खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

खींवसर सीट पर बीजेपी की ओर से रेवंत राम मैदान में है. जबकि कांग्रेस सीट पर रतन चौधरी उम्मीदवार हैं जबकि आरएलपी की तरफ से कनिका बेनीवाल मैदान में हैं. खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का दब दबा रहा है ऐसे में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी जीत का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Naresh Meena Slapped SDM: 'क्रांति काल में क्रांति की भाषा बोलना जरूरी है', SDM को थप्पड़ मारने के बाद बोले कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा