Rajasthan By Election 2024: 'बदल जाएगा इस बार ट्रैक रिकॉर्ड'- बोले प्रेमचंद बैरवा और बताई ये वजह

प्रेमचंद बैरवा ने एनडीटीवी से एक विशेष बातचीत में कहा कि पेपर लीक नकल माफिया (Paper leak mafia) के ख़िलाफ़ भाजपा सरकार की कार्रवाई से युवा खुश है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दावा किया है कि राज्य में 7 सीटों के उपचुनाव में बीजेपी की सभी सीटों पर जीत होगी. एनडीटीवी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बैरवा ने यह दावा किया. पिछले उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत आशाजनक नहीं रहा था. ऐसे में इस बार के उपचुनाव से बीजेपी को कितनी उम्मीद है, यह पूछे जाने पर बैरवा ने कहा कि भाजपा इस उपचुनाव में पिछला ट्रैक रिकॉर्ड बदलने जा रही है. कांग्रेस के इस उपचुनाव को अग्निपरीक्षा बताने के जवाब में बैरवा ने कहा कि इस उपचुनाव में सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर नहीं है, बल्कि इस उपचुनाव में सरकार के दस महीने के काम पर मुहर लगेगी. 

बुल्डोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया

उपमुख्यमंत्री ने बुल्डोजर कल्चर रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेपर लीक करके अवैध संपति बनाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का सरकार का फ़ैसला सही है.प्रेमचंद बैरवा ने एनडीटीवी से कहा कि पेपर लीक नकल माफिया के ख़िलाफ़ भाजपा सरकार की कार्रवाई से युवा खुश है.

Advertisement
"कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार और किसानों को कर्ज माफ़ी के झूठे वादे कर धोखा दिया था. भजनलाल जी ने पेपर लीक के मामले में कम-से-कम 200 लोगों को जेल में डाला है."

उन्होंने कहा,"जब से हमारी सरकार बनी है, तभी से हम राजस्थान के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार और किसानों को कर्ज माफ़ी के झूठे वादे कर धोखा दिया था. भजनलाल जी ने पेपर लीक के मामले में कम-से-कम 200 लोगों को जेल में डाला है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 10 महीने के अंदर युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियों की भर्तियां निकाली हैं. इसके अलावा, राइज़िंग राजस्थान के तहत दूसरे राज्यों और विदेशों से अनेक निवेशक आ रहे हैं जिससे राजस्थान में बड़ी संख्या में युवाओं को रोज़गार मिलेगा और राजस्थान की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

Advertisement

'युवा और किसानों के चेहर पर खुशी' 

बैरवा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए 10 महीने में काफी काम किया है. उन्होंने कहा,"किसानों को भी ERCP के तहत हर खेत में पानी मिलेगा. किसानों के चेहरे पर खुशी है."

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के काम से जनता प्रभावित है. उन्होंने कहा,"हमारे 10 महीने के काम से जनता संतुष्ट है. उसे लगता है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो संस्कारवान पार्टी है और राष्ट्रहित और राष्ट्रनिर्माण के लिए नीति तैयार कनरे वाली पार्टी है. हमारे प्रधानमंत्री की सोच है कि हमारे देश का पूरे विश्व में मान-सम्मान फैले, और वह वर्ष 2047 का विकसित भारत युवाओं के हाथों में देना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें-