विज्ञापन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश उदयपुर में देवराज हत्याकांड के आरोपी की बहन, बोली- परिवार का क्या कसूर था

उदयपुर में छात्र देवराज हत्याकांड के आरोपी अयान का परिवार जिस घर में रहता था. वह किराए पर ले रखा था. अब बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरोपी की बहन ने खुशी जताई है.

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश उदयपुर में देवराज हत्याकांड के आरोपी की बहन, बोली- परिवार का क्या कसूर था

Udaipur News: बुलडोजर जस्टिस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है और असंवैधानिक बताया है. पिछले कई वर्षों में देखा गया कि किसी मामले में स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई की और घर को ध्वस्त किया. इससे उदयपुर भी अछूता नहीं रहा. उदयपुर में 16 अगस्त को देवराज हत्याकांड हुआ, जिसमें आरोपी अयान जिस घर में परिवार के साथ किराए पर रहता था. उसे उदयपुर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया था. अब अयान की बहन रेशमा ने फैसले से खुशी जताई और इस प्रकार की कार्रवाई को अवैध बताया. उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में भी जिक्र किया.

नगर निगम वालों ने फेंक दिया सामान

देवराज हत्या के आरोपी अयान की बहन रेशमा ने कहा कि घटना होने के बाद सुबह करीब 6 बजे के आसपास नोटिस चस्पा किया था, क्योंकि सुबह उठकर जब बाहर आई और नोटिस पर हाथ लगा तो वह गीला था. घर वालों को बताया और कुछ करते इससे पहले 2 घंटे बाद करीब 8 बजे पुलिसवाले आए और घर खाली करने को कह दिया. हमें धमकियां भी दी गई. हमने कहा कि अन्य जगह जाने का समय तो दीजिए, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. कुछ सामान नगर निगम वालों ने खुद उठाकर बाहर फेंका और कुछ हमने समेटा.

देवराज हत्याकांड के आरोपी अयान की बहन रेशमा ने सवाल उठाया कि जो भी हुआ बच्चों के बीच हुआ, परिवार का क्या कसूर था. हमें अन्य घर में शिफ्ट होने का समय तो देना चाहिए था.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी बात में यहीं कहा कि अगर कार्रवाई करनी भी है तो परिवार को पर्याप्त समय दें. रेशमा ने आगे कहा कि जिस क्षेत्र ने हम रह रहे हैं. वहां सभी घर अवैध है. अगर तोड़ना है तो यहां बिना पट्टे के सैकड़ों मकान हैं. सभी पर बुलडोजर चलना था. सिर्फ वहीं मकान दिखा जहां हम रह रहे थे. वह भी किराए का मकान था. मकान मालिक का इस मामले में क्या कसूर था. कुछ समय तक तो हमें किसी ने किराए पर कोई कमरा भी नहीं दिया. सभी ने यहीं सोचा कि उनके घर पर कार्रवाई हो जाएगी.

छात्र की हत्या के बाद चला था बुलडोजर

बड़ी मुश्किल से घर मिला, इसमें भी आधा सामान तो बुलडोजर कार्रवाई में मलबे में दब गया. आधा सामान अन्य जगह पड़ा है. दरअसल आरोपी अयान का घर शहर के पटेल शहर स्थिति माछला मगरा क्षेत्र में था, जहां बुलडोजर की कार्रवाई हुई. रेशमा ने बताया कि जहां बुलडोजर की कार्रवाई हुई. वहां किराए पर रहते थे, लेकिन इसी क्षेत्र में चढ़ाई पर खुद का घर है. मेरी एक बहन विकलांग है, जिसको लेकर पापा को किसी काम के कारण बार बार बहन को उठाकर चढ़ाना उतरना पड़ रहा था. इसलिए किराए पर लिया था. अब फिर से चढ़ाई पर आ गए. पापा और भाई दोनों अंदर हैं और मकान के कारण सजा हम भुगत रहे हैं.

दरअसल, 16 अगस्त को उदयपुर के भटियानी चौहट्टा एरिया स्थिति सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मार हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने उसी के क्लास ने पढ़ने वाले अयान और इसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उदयपुर में आगजनी, तोड़फोड़ की घटना हुई थी और उदयपुर बंद भी रहा. वहीं, नगर निगम ने उस मामले में बुलडोजर की कर्रवाई की थी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close