अंता उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगी कड़ी टक्कर! SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन

नरेश मीणा के मैदान में उतरने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया तो बीजेपी से मोरपाल सुमन उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन

Anta By Election 2025: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गहमागहमी जारी है. कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रमोद जैन भाया के नामांकन के बावजूद उनकी पत्नी उर्मिला जैन ने भी कांग्रेस के टिकट पर शनिवार को पर्चा भर दिया. प्रमोद जैन की पत्नी का नामांकन होने के बाद राजनीतिक हलचल थम नहीं रही है. बीच- बीच में थप्पड़कांड से सुर्खियों में आए नरेश मीणा भी अंता की सियासत को और हवा दे रहे हैं.

SDPI और नरेश मीणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीपीआई ने रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान एसडीपीआई ने नरेश मीणा को अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समर्थन का ऐलान किया है. आगामी 11 नवम्बर को अन्ता सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. पहले नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ताल ठोंक रहे हैं.

हम रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे- नरेश मीणा

नरेश मीणा के मैदान में उतरने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया तो बीजेपी से मोरपाल सुमन उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. इसी बीच आज एसडीपीआई पार्टी के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन देने की घोषणा की है.

एसडीपीआई के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश मीणा ने कहा कि जनता ने जनमानस बनाया है. उससे लगता है कि हम रिकॉर्ड वोटों से जीतेगें. दोनो पार्टियों कांग्रेस व भाजपा के 45-45 हजार वोट आयेंगे. नरेश मीणा को एक लाख वोट आयेंगे. किसान, गरीब, अन्य व भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मेरी लड़ाई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

कांग्रेस को प्रमोद जैन भाया का नामांकन रद्द होने का डर! पत्नी उर्मिला जैन के पर्चा भरने के बाद चर्चाएं तेज़

Rajasthan By Election 2025: अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, गहलोत-पायलट समेत इन 40 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement