11 months ago

Rajasthan Cabinet Expansion 2023 Live Updates: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Formation) शनिवार को हो गया है. शनिवार शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

देखें राजस्थान कैबिनेट

भजन लाल शर्मा- मुख्यमंत्री
दीया कुमारी- डिप्टी सीएम
प्रेम चंद बैरवा- डिप्टी सीएम

इन तीनों ने 15 दिसंबर को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके अलावा 30 दिसंबर को 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

देखें कैबिनेट मंत्री लिस्ट में शामिल विधायक

1. किरोड़ी लाल मीणा: किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा सांसद थे. पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा था. चुनाव जीतने के बाद किरोड़ी लाल मीणा का मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था. लेकिन भजन लाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

2. गजेंद्र सिंह खींवसर- किरोड़ी लाल मीणा के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंत्री पद की शपथ ली. गजेंद्र सिंह खींवसर लोहावट सीट से विधायक चुने गए हैं. 

3. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ः  राज्यवर्धन सिंह उम्र 53, स्नातक(झोटवाड़ा): पहली बार विधायक बने हैं, पहले केन्द्र में मंत्री रह चुके हैं.  राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भवन में शपथ लेने वाले तीसरे नेता हैं. 

4. बाबूलाल खराड़ी-  झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मंत्री पद की शपथ ली है. 

5. मदन दिलावरः  कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने मदन दिलावर आज मंत्री बन गए हैं. शनिवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

6. जोगाराम पटेल:  लूणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले जोगाराम पटेल मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

7. सुरेश सिंह रावत: पुष्कर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले सुरेश सिंह रावत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

8. अविनाश गहलोत:  जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले विधायक अविनाश गहलोत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल ने आज राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

9.जोराराम कुमावतः सुमेरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले जोराराम कुमावत को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

10.हेमंत मीणाः प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विधायक हेमंत मीणा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

11. कन्हैया लाल चौधरीः  टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले कन्हैया लाल चौधरी को भी भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

12.सुमित गोदाराः राजस्थान विधानसभा चुनाव में लूणकरणसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी को जीत दिलाने वाले सुमित गोदारा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल ने उन्हें राज भवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

इन सभी 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद कई विधायकों ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में और कई ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.  

13.  संजय शर्माः संजय शर्मा को राजस्थान सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राजभवन में आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई है. 

14. गौतम कुमारः  गौतम कुमार को भजनलाल सरकार में (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.

15. झाबर सिंह खर्राः  झाबर सिंह खर्रा को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वे पहले ही इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जता चुके थे. राज्यपाल मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.  

16. सुरेंद्र पाल सिंह टीटीः  सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. उन्होंने आज राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ली है.

17. हीरालाल नागरः हीरालाल नागर को भजनलाल सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.

18. ओटाराम देवासीः ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. आज राज भवन में उन्हें राज्पाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई है.

इसके अलावा राज्यमंत्री के रूप में इन लोगों ने शपथ ली है. 

19. मंजू बाघमारः राजस्थान की जायल सीट पर जीत हासिल करने वालीं मंजू बाघमार को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र की मौजूदगी में आज उन्होंने राज भवन में शपथ ली है. 51 वर्षीय मंजू बाघमार ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है. वो जायल से विधायक है. दूसरी बार विधायक बनी है. संघ से जुड़ाव है.

20. विजय सिंह चौधरीः विजय सिंह चौधरी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें आज शपथ दिलाई है.

21. केके बिश्नोईः  कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली गुड़ामालानी सीट पर भाजपा को जीत दिलाने वाले केके बिश्नोई को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.

22. जवाहर सिंह बेढ़मः जवाहर सिंह बेडम की उम्र 55 वर्ष है. उन्होंने एलएलबी तक की पढ़ाई की है. नगर सीट से विधायक बने हैं. भरतपुर में पार्टी के प्रमुख गुर्जर चेहरे के रूप में इनकी पहचान है.

Dec 30, 2023 17:51 (IST)
राजस्थान में भजनलाल की टीम तैयार, देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान कैबिनेट
भजन लाल शर्मा- मुख्यमंत्री
दीया कुमारी- डिप्टी सीएम
प्रेम चंद बैरवा- डिप्टी सीएम
इन तीनों ने 15 दिसंबर को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके अलावा 30 दिसंबर को 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

देखें कैबिनेट मंत्री लिस्ट में शामिल विधायक

1. किरोड़ी लाल मीणा: किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा सांसद थे. पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा था. चुनाव जीतने के बाद किरोड़ी लाल मीणा का मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था. लेकिन भजन लाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

2. गजेंद्र सिंह खींवसर- किरोड़ी लाल मीणा के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंत्री पद की शपथ ली. गजेंद्र सिंह खींवसर लोहावट सीट से विधायक चुने गए हैं. 

3. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ः  राज्यवर्धन सिंह उम्र 53, स्नातक(झोटवाड़ा): पहली बार विधायक बने हैं, पहले केन्द्र में मंत्री रह चुके हैं.  राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भवन में शपथ लेने वाले तीसरे नेता हैं. 

4. बाबूलाल खराड़ी-  झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मंत्री पद की शपथ ली है. 

5. मदन दिलावरः  कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने मदन दिलावर आज मंत्री बन गए हैं. शनिवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

6. जोगाराम पटेल:  लूणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले जोगाराम पटेल मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

7. सुरेश सिंह रावत: पुष्कर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले सुरेश सिंह रावत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

8. अविनाश गहलोत:  जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले विधायक अविनाश गहलोत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल ने आज राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

9.जोराराम कुमावतः सुमेरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले जोराराम कुमावत को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

10.हेमंत मीणाः प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विधायक हेमंत मीणा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

11. कन्हैया लाल चौधरीः  टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले कन्हैया लाल चौधरी को भी भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.

12.सुमित गोदाराः राजस्थान विधानसभा चुनाव में लूणकरणसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी को जीत दिलाने वाले सुमित गोदारा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल ने उन्हें राज भवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

इन सभी 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद कई विधायकों ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में और कई ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.  

13.  संजय शर्माः संजय शर्मा को राजस्थान सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राजभवन में आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई है. 

14. गौतम कुमारः  गौतम कुमार को भजनलाल सरकार में (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.

15. झाबर सिंह खर्राः  झाबर सिंह खर्रा को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वे पहले ही इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जता चुके थे. राज्यपाल मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.  

16. सुरेंद्र पाल सिंह टीटीः  सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. उन्होंने आज राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ली है.

17. हीरालाल नागरः हीरालाल नागर को भजनलाल सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.

18. ओटाराम देवासीः ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. आज राज भवन में उन्हें राज्पाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई है.

इसके अलावा राज्यमंत्री के रूप में इन लोगों ने शपथ ली है. 

19. मंजू बाघमारः राजस्थान की जायल सीट पर जीत हासिल करने वालीं मंजू बाघमार को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र की मौजूदगी में आज उन्होंने राज भवन में शपथ ली है. 51 वर्षीय मंजू बाघमार ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है. वो जायल से विधायक है. दूसरी बार विधायक बनी है. संघ से जुड़ाव है.

20. विजय सिंह चौधरीः विजय सिंह चौधरी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें आज शपथ दिलाई है.

21. केके बिश्नोईः  कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली गुड़ामालानी सीट पर भाजपा को जीत दिलाने वाले केके बिश्नोई को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.

22. जवाहर सिंह बेढ़मः जवाहर सिंह बेडम की उम्र 55 वर्ष है. उन्होंने एलएलबी तक की पढ़ाई की है. नगर सीट से विधायक बने हैं. भरतपुर में पार्टी के प्रमुख गुर्जर चेहरे के रूप में इनकी पहचान है. 

Dec 29, 2023 23:58 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: झाबर सिंह खर्रा भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
झाबर सिंह खर्रा सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं. झाबर सिंह खर्रा का जन्म श्रीमाधोपुर के भारणी कस्बे में हुआ. खर्रा ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. खर्रा ने विधानसभा का पहला चुनाव 2013 में कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह शेखावत को हराकर जीता था. इसके बाद 2018 में कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे. झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा 2023 के चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत को 14,459 मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. झाबर सिंह खर्रा इससे पहले भी 2013 से 2018 तक भी श्रीमाधोपुर से विधायक रहे हैं. ज्ञात रहे झाबर सिंह खर्रा को राजनीति विरासत में मिली है. इनके पिता स्वर्गीय हरलाल सिंह खर्रा चार बार श्रीमाधोपुर से विधायक रह चुके थे और पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे थे. झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्य व प्रधान भी रह चुके हैं. झाबर सिंह खर्रा शेखावाटी में भाजपा के दिग्गज नेता होने के साथ ही पूर्व में सीकर भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Dec 29, 2023 23:54 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: नौक्षम चौधरी भी बन सकती हैं मंत्री
नौक्षम चौधरी भरतपुर की कामा विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं. नौक्षम पहली बार की विधायक है. हरियाणा के नूह की रहने वाली नौक्षम चौधरी ने भरतपुर जिले की कामा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. नौक्षम चौधरी का जन्म 1993 में हुआ था. वह हरियाणा के मेवात की रहने वाली है. उनका पैतृक गांव पुन्हाना ज़िले का पेमा खेड़ा है. उनकी मां रंजीता कौर हरियाणा कैडर में IAS ऑफिसर हैं और पिता राम सिंह चौधरी रिटायर जज हैं. उनके चाचा भी आईपीएस ऑफिसर रह चुके है. वहीं मामा भी सरकार में बड़े ओहदे पर हैं. 30 वर्षीय नौक्षम  की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर मिरांडा हाउस से हुई है. उन्होंने वहां से इतिहास की पढ़ाई की है. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो इटली के मिलान शहर चली गईं. जहां उन्होंने बिजनेस और फैशन की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद लंदन में मीडिया प्रमोशन एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. नौक्षम ने सिंगापुर में नौकरी की उसके बाद 2019 में नौकरी छोड़ कर हरियाणा आईं, उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पुन्हाना सीट से टिकट दिया था मगर वह विधानसभा चुनाव लड़ा पर हार गईं थी. वहीं 2023 में भाजपा ने राजस्थान के कामा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जहां उन्होंने 78,646 मत प्राप्त कर 13,906 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी मुख्तार अहमद को हराकर विजय प्राप्त की.
Dec 29, 2023 23:48 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: अजयसिंह किलक को मिल सकता हैं मंत्री पद
अजयसिंह किलक साल 2008 में पहली बार विधायक बने. वहीं 2013 में अजयसिंह दूसरी बार फिर विधायक बने और वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. 2023 में वह तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. अजयसिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता राम रघुनाथ चौधरी डेगाना के पूर्व विधायक थे और नागौर के सांसद भी रह चुके हैं. किलक की बहन बिंदू चौधरी भी नागौर की जिला प्रमुख रह चुकी हैं. राजनीति में आने से पहले अजयसिंह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रह चुके हैं..
Advertisement
Dec 29, 2023 23:46 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: डॉ मंजू बाघमार भी ले सकती हैं मंत्री पद की शपथ
डॉ मंजू बाघमार दूसरी बार जायल से विधायक चुनी गई है. वे 2013 से 2018 तक जायल की विधायक रह चुकी हैं. वह दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई है. इसके अलावा मंजू बाघमार प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नागौर की जिलाध्यक्ष व प्रोफेसर अधिष्ठाता छात्र कल्याण सुखाड़िया विश्वविद्यालय रही हैं.
Dec 29, 2023 23:43 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: सुमित गोदारा भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
सुमित गोदारा भाजपा के मजबूत नेता माने जाते हैं. हालिया विधानसभा चुनावों में लूणकरणसर सीट से दूसरी मरतबा उन्होंने जीत हासिल की है. हालांकि ये उनका तीसरा चुनाव था. वे अपना पहला चुनाव एक ज़माने में भाजपा में रहे समाजवादी नेता स्वर्गीय माणिक चन्द सुराणा से हार गए थे. लेकिन उससे अगले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री रहे वीरेन्द्र बेनीवाल को हराया और विधायक की कुर्सी जा बैठे. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें कांग्रेस की कलह का फ़ायदा मिला और कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. राजेन्द्र मूंड को 8 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा कर विधायक की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा. सुमित गोदारा का नाम भी मंत्री मंडल के लिए फाइनल माना जा रहा है.
Advertisement
Dec 29, 2023 23:40 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: सिद्धि कुमारी भी ले सकतीं हैं मंत्री पद की शपथ
बीकानेर से मंत्री मंडल में शामिल किए जाने के लिए जिस दूसरे नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. वह नाम है बीकानेर - पूर्व से चौथी बार लगातार चुनाव जीतने वाली  राजपरिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने इस बार चौका लगाते हुए कांग्रेस के बीकानेर शहर ज़िला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को 19 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया है. सिद्धि कुमारी का हालांकि जनता में ज़्यादा संपर्क नहीं रहता है लेकिन बावजूद इसके वे अवाम में काफी लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि वह हर बार किसी ना किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को हराते हुए फतह हासिल करती हैं. बीकानेर की अवाम सिद्धि कुमारी को मंत्री बनाए जाने की उम्मीदें भी बांधे हुए है.



Dec 29, 2023 23:37 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: जेठानन्द व्यास भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
इस बार बीकानेर-पश्चिम से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. बुलाकी दास कल्ला को 20 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा कर अपनी जीत का झंडा गाड़ा है. जेठानन्द व्यास ने पहली बार ही चुनाव लड़ा है. गौरतलब है कि कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि रखने वाले जेठानन्द व्यास चुनाव से थोड़े समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले वे हिन्दू जागरण मंच से जुड़े हुए थे. भाजपा में आते ही पार्टी ने विधानसभा चुनावों में उन्हीं पर दांव लगाया और इसमें बीजेपी कामयाब भी रही.
Advertisement
Dec 29, 2023 22:39 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: डॉ. शैलेश सिंह भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
कुम्हेर-डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं. डॉ. दिगंबर सिंह के बेटे हैं. डॉ. शैलेश सिंह का जन्म 20 जुलाई 1980 को हुआ. डॉ. शैलेश सिंह ने MBBS किया है. डॉ. शैलेश सिंह वर्ष 2008 से बीजेपी में शामिल हुए. डॉ. शैलेश सिंह वर्ष 2018 में बीजेपी से डीग - कुम्हेर विधानसभा से चुनाव लड़े थे और 8 हजार 218 वोटो से हार गए थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ.शैलेष सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. डॉ. शैलेश सिंह हाल में जिला कबड्डी संघ, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं. वर्तमान राजस्थान कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. डॉ. शैलेश सिंह दिसंबर 2019 से जनवरी 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र को 7,895 वोटो से पराजित कर विधायक बने. डॉ.शैलेश सिंह को 2023 के चुनावो में 89063 मत मिले थे.
Dec 29, 2023 22:36 (IST)
Rajasthan Cabinet Minister List 2023: जवाहर सिंह बेढम भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
भरतपुर नगर विधायक जवाहर सिंह बेढम  पहली बार विधायक बने है. इनका जन्म डीग के गांव बेढ़म में एक सितंबर 1968 को हुआ था. इन्होंने पढ़ाई में बीए और एलएलबी की है. जवाहर सिंह बेढ़म को राजनीति का लम्बा अनुभव है. बीजेपी संगठन में भी जवाहर सिंह बेढ़म कई पदों पर रह चुके हैं. जवाहर सिंह पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, युवा मोर्चा और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष क साथ ही 9 वर्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा और राजस्थान डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भी रहे है. जवाहर सिंह साल 2018 में कामा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे और 71,168 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. साल 2023 में भाजपा ने नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. जिन्होंने कांग्रेस के वाजिब अली को 1,531 वोटों के अंतर से हराया और पहली बार विधायक चुने गए. जवाहर सिंह को 75 हजार 579 वोट मिले थे.
Dec 29, 2023 22:31 (IST)
Bhajnalal Cabinet Minister List: हीरालाल नागर भी बन सकती हैं मंत्री
कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से इस बार हीरालाल नागर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 25,000 से अधिक वोटो से हराया हैं. इससे पहले भी हीरालाल नागर सांगोद विधानसभा से एक बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग के (धाकड़ समाज) से हीरालाल नागर आते हैं. सांगोद क्षेत्र में हीरालाल नागर की जमीन से जुड़े नेता जैसी छवि है. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के बेहद करीबी हीरालाल नागर माने जाते हैं. सागोद क्षेत्र के किसानों के लिए आंदोलन में अग्रणी भूमिका हीरालाल नागर ने निभाई है. हीरालाल नागर सांगोद विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं. 
Dec 29, 2023 22:28 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: प्रताप सिंह सिंघवी भी ले सकते हैं शपथ
बारां-छबड़ा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट रही है. भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी छबड़ा विधानसभा सीट से 7 वीं बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. बारां जिले की छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा शुरू से ही भाजपा के लिए मजबूत सीट रही है. इस सीट से लगातार प्रताप सिंह सिंघवी विजयश्री प्राप्त करते आ रहे हैं. और वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रहें हैं. कांग्रेस छबड़ा सीट से केवल एक बार जीत पाई  है. जबकि 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुंच गया थी. छबड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोसिंह शेखावत भी विधायक रहें हैं. बात करें पिछले पांच चुनावों की तो 4 बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को छबड़ा से जीत मिल पाई है.
Dec 29, 2023 22:25 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह भी ले सकते हैं शपथ
बाली विधानसभा क्षेत्र बीजेपी का मजबूत स्तम्भ है, क्योंकि प्रदेश में इस क्षेत्र का खास मुकाम है. पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व बीजेपी राज्य सभा सांसद ओम माथुर इसी विधानसभा से आते हैं. 1990, 1993 और 1998 में भैरोसिंह सिंह शेखावत यहां से विधायक चुने गए थे. साल 2003 में यहाँ से पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जीत दर्ज की थी. फिर वह लगातार यहां से विधायक रहे. वह वसुंधरा राजे सरकार में भी ऊर्जा मंत्री रहे हैं. साल 2023 में एक बार फिर से पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जीत दर्ज की है. इस तरह वह छठीं बार लगातार विधायक बने हैं. पुष्पेंद्र सिंह राणावत वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते है. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्पेंद्रसिंह के नामांकन के समय वसुंधरा राजे ने चुनावी सभा को संबोधित भी किया था.
Dec 29, 2023 22:20 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: मदन दिलावर भी कल ले सकते हैं शपथ
मदन दिलावर कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार एमएलए बने हैं. इससे पहले मदन दिलावर अटरू विधानसभा से विधायक रहते हुए वसुंधरा राजे सरकार में समाज कल्याण मंत्री सहकारिता मंत्री रहे है. वह संघनिष्ठ, हार्ड हिंदुत्व की छवि वाले बीजेपी के कद्द्वार नेता हैं. उनकी उम्र 64 साल है. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ हैं. बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी मदन दिलावर शामिल थे. दिलावर ने ईसाई धर्म की संस्थाओं द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने वाले मामलों में भी कई बार आंदोलन किए हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की स्वीकृति मिलने तक दिलावर ने जमीन पर सोने का प्रण लिया था. वहीं जैसे ही राम मंदिर निर्माण का फैसला आया तो दिलावर ने अपना संकल्प पूरा किया. फिलहाल मदन दिलावर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के खेमे के माने जाते हैं. इससे पहले वह वसुंधरा राजे के करीबी थे लेकिन बीते कुछ सालों से दिलावर ने ओम बिरला के समर्थकों में शामिल है. हार्ड हिंदुत्व की छवि वाले दिलावर कई बार जेल भी गए हैं.
Dec 29, 2023 22:12 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: फूलसिंह मीणा भी ले सकते हैं शपथ
राजस्थान में होने वाले कल शपथ ग्रहण समारोह में फूलसिंह मीणा भी शपथ ले सकते है. फूलसिंह मीणा उदयपुर (ग्रामीण) सीट से आते हैं. उन्होंने अपना पहला कार्यकाल 2013 में उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जीत के साथ शुरू किया था. विधायक फूलसिंह मीणा तीसरी बार जीत के साथ राजनीति में सफलता हासिल कर विधानसभा पहुंचे है.
Dec 29, 2023 22:06 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: श्रीचंद कृपलानी भी ले सकते हैं शपथ
राजस्थान में होने वाले कल शपथ ग्रहण समारोह में श्रीचंद कृपलानी के भी शपथ लेने की संभावना है. वह चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से आते हैं. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में 3845 मतों से जीत दर्ज की थी. पूर्व में वह वसुंधरा राजे की सरकार में यूडीएच मंत्री रहे. श्रीचंद कृपलानी वर्ष 1999 और 2004 में सांसद का चित्तौड़गढ़ लोकसभा से चुनाव जीते थे. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना को हराया था. उन्हें वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता हैं. चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कृपलानी के समर्थन में रोड़ शो किये थे.

Dec 29, 2023 21:39 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: राजस्थान के संभावित मंत्रियों की लिस्ट
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट सामने आई है. इसमें निम्न नाम शामिल है. 
झाबर सिंह खर्रा
जोगेश्वर गर्ग
सुमित गोदारा
दीप्ति किरण माहेश्वरी
भैराराम सियोल
जितेंद्र गोठवाल
जवाहर सिंह बेडम
उदयलाल भडाना
हंसराज पटेल
जेठानंद व्यास
फूल सिंह मीणा
अजय सिंह किलक
सिद्धि कुमारी
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
कैलाश वर्मा
संजय शर्मा
शैलेश सिंह
शत्रुघ्न गौतम
मंजू देवी बाघमार
हीरालाल नागर
कालीचंद सर्राफ
प्रटप सिंह सिंघवी
मदन दिलावर
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
Dec 29, 2023 21:37 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion Minister List: फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ले सकते हैं शपथ
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले संभावित मंत्रियों की चर्चा भी तेज है. इसमें फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई का नाम भी चर्चा में है. पब्बाराम बिश्नोई इस बार भाजपा की टिकट पर फलोदी सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने है. बिश्नोई को इस बार चौथी बार पार्टी से टिकट मिला था और बिश्नोई वर्तमान में फलोदी से विधायक भी हैं और समाज से पार्टी में चेहरा हैं. 2008 में पहला चुनाव हारने के बाद सक्रिय रहे.....जिसके बाद लगातार 2013, 2018 व 2023 में चुनाव जीते है....इस बार लगातार तीसरी बार विधायक बनने के बाद पब्बाराम विश्नोई का नाम भजनलाल शर्मा के मंत्री मंडल में शामिल होने को लेकर चर्चाए तेज हो गई.
Dec 29, 2023 21:34 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion 2023: दिल्ली में जेपी नड्डा ने मिले भजनलाल शर्मा
कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी  नड्डा से मुलाकात की है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कल कैबिनेट  की शपथ लेने वाले नामों पर चर्चा की. इससे पहले भी मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल दो बार दिल्ली आए थे. जहां उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं से मुलाकात की थी. 
Dec 29, 2023 21:31 (IST)
Rajas:than Cabinet Expansion: शपथ ग्रहण के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
राजस्थान में भाजपा की नई सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जयपुर में पुलिस ने ट्रैफिस एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके अनुसार राजभवन गेट-1 से राजभवन चौराहा तक सभी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी. येलो पास धारक गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे. सफेद पास धारक गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे. 
Dec 29, 2023 21:25 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion: शपथ ग्रहण के लिए भेजे गए निमंत्रण कार्ड
राजस्थान में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी जारी है. राजभवन में टेंट-पंडाल पहले से ही लगे थे. अब लोगों को निमंत्रण कार्ड भी भेजे जा रहे हैं.
Dec 29, 2023 21:22 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion: 15 को सीएम ने ली थी शपथ
राजस्थान में जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने 12 दिसंबर को सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री घोषित किया था. इसके बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली थी, लेकिन दो बार दिल्ली जाने के बाद भी मंत्रिमंडल में देरी पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन, अब तस्वीर हो गई है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा?

Dec 29, 2023 20:56 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion: शपथ ग्रहण का निमंत्रण कार्ड आया सामने
राजस्थान में भजनलाल सरकार के कैबिनेट विस्तार के लिए जयपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. इस बीच शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए छपा निमंत्रण कार्ड भी सामने आ गया है. जिसमें शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए अतिथियों को तय समय से 30 मिनट पहले बुलाया गया है. मालूम हो कि शपथ ग्रहण शनिवार को राजभवन में शाम 3.15 मिनट से शुरू होगा. 
  
Dec 29, 2023 20:50 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल
कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तीसरी बार दिल्ली के लिए रवाना हुए. राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा शुक्रवार को शाम करीब 4.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां वो पार्टी हाईकमान के साथ मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा करेंगे. 

Dec 29, 2023 20:05 (IST)
Rajasthan Cabinet Expansion: भजन लाल शर्मा की कैबिनेट का विस्तार कल
राजस्थान में भाजपा की नई सरकार के कैबिनेट विस्तार पर जारी सस्पेंस अब समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट का विस्तार कल यानी की 30 दिसंबर को होगा. शनिवार शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.