राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक्सीडेंट के बाद कैंपर ने मां-बेटे-पोते को 100 फीट तक घसीटा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने कैंपर ड्राइवर पर जानबूझकर लोगों को कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए. हालांकि रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने समझाइश के बाद लोगों का धरना समाप्त करवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैंपर के नीचे फंसा शव को ड्राइवर 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना-नागौर जिले की सीमा पर स्थित छोटे खाटू गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अंबाली रोड पर एक कैंपर ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे मां, बेटे और पोते को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंपर 100 फीट तक मृतकों को रोड पर घसीटता रहा.

स्थानीय लोग धरने पर बैठे

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने कैंपर ड्राइवर पर जानबूझकर लोगों को कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए. हालांकि रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने समझाइश के बाद लोगों का धरना समाप्त करवा दिया. इस वारदात के बाद एक संदिग्ध को डिटेन किया गया, जिससे पूछताछ के बाद कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पंचर की दुकान पर खड़ी थी बाइक

जानकारी के मुताबिक, नागौर जिले के बरनेल गांव की चोटियों की ढाणी निवासी महिला बाना बानो (50) शेरानी आबाद गांव में अपने बीमार भाई से मिलने के लिए आई थी. उनके साथ बेटा अहमद रजा (21) और पोता आरुष खान (8) था. वापस जाते समय अंबाली चौराहे पर स्थित एक पंचर की दुकान पर अहमद रजा बाइक में हवा भरवाने के लिए रुका था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो कैंपर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े बाना बानो, अहमद राजा और आरुष खान को कुचल दिया. हादसे के बाद कैम्पर गाड़ी आगे जाकर दीवार से टकराकर पलट गई. हादसे के तुरंत बाद कैंपर का चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

कैंपर के पीछे चल रही थी एक और गाड़ी

चश्मदीदों के मुताबिक, कैंपर गाड़ी के पीछे एक दूसरे गाड़ी भी चल रही थी और हादसे के तुरंत बाद उस गाड़ी में से कुछ लोग उतरे और कैंपर ड्राइवर तथा कैंपर में रखे सामान को उठाकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर कैंपर ड्राइवर की तलाश शुरू की. वहीं तीनों मृतकों को शवों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे से 3 जिलों को फायदा होगा', मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया पूरा प्लान

ये VIDEO भी देखें