राजस्थान को केंद्र सरकार की बड़ी सौगातें, 394 करोड़ की सड़क परियोजना और रामदेवरा-पोकरण के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी

राजस्थान को केंद्र सरकार ने सड़क और रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. इन परियोजनाओं में एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना शामिल है और एक रामदेवरा-पोकरण के बीच नई रेल लाइन की योजना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान को केंद्र सरकार से सड़क और रेल कनेक्टिविटी के मोर्चे पर बड़ी सौगातें मिली हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि 'डबल इंजन की सरकार में राजस्थान के विकास को नई रफ्तार मिल रही है.'

394 करोड़ की सड़क परियोजना, यात्रा में 38 किमी की होगी कमी

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा खंड के विकास के लिए 394.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस परियोजना के तहत 7.95 किमी लंबे खंड पर 2-लेन की एलिवेटेड पेव्ड शोल्डर संरचना का निर्माण किया जाएगा, जो टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इससे भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की दूरी 38 किमी कम होगी, साथ ही बर और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

रामदेवरा-पोकरण के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी

प्रदेश को मिली दूसरी बड़ी सौगात है रामदेवरा से पोकरण के बीच भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन की स्वीकृति. यह रेलमार्ग 100 प्रतिशत विद्युतीकृत होगा और इसके चालू होने के बाद बीकानेर व जोधपुर से जैसलमेर की यात्रा में करीब 45 मिनट की बचत होगी.

'परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और इससे औद्योगिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में शॉट सर्किट और आकाशीय बिजली बन रही लहलहाते फसलों की दुश्मन, किसानों की सैकड़ों बीघे फसल हुई खाक

राजस्थान सरकार की नई योजना से लाखों पेंशनधारियों का रुकेगा पेंशन, बिजली बिल होगा आधार

सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी, 15 मई तक का दिया अल्टीमेटम... वरना नपेंगे जिम्मेदार