Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भरतपुर दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने नदबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी की है. इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 72 लाख किसानों के खाते में करीब 718 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को उनके कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
7000 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर
राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पौने दो साल में किसानों को 7 हजार 31 करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं. राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार के अलावा 3 हजार की राशि अलग से प्रदेश के किसानों को देती है.
इसके तहत अब तक 70 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 355 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है. इस प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को कुल 8,386 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है जो एक रिकॉर्ड है, इसी क्रम में चौथी किस्त के रूप में लगभग 718 करोड़ रुपये किसानों को और दिए गए हैं.
पैतृक गांव अटारी पहुंचे सीएम भजनलाल
नदबई में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गांव अटारी पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का जाना. साथ ही आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गांव में अपने पैतृक देवी देवताओं को ढोक देकर पूजा की और पैदल गाई की परिक्रमा लगाई. इस दौरान वह अपने मित्र की गमी में भी पहुंचे. इसके मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढे़ं-