विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: 'हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में PM मोदी का संबोधन 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "कोविड-19 के तुरंत बाद दुनिया संघर्षों और युद्धों से भरी हुई थीं, लेकिन भारत लगातार आगे बढ़ता रहा. पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत विकास दर 7.8% रही है. सिर्फ दो दिन पहले जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के माल निर्यात में 7% की वृद्धि हुई है. "

NDTV World Summit 2025: 'हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में PM मोदी का संबोधन 
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन 

NDTV World Summit 2025: पीएम मोदी ने कहा कि ये त्योहारों का समय है, आप सभी को दीवाली की बहुत बहुत शुभकमनाएं. एनडीटीवी ने अपने सेशन की थीम भी बहुत अच्छी रखी है. अनस्टबॉबेल भारत, वाकई आज भारत रुकने के मूड में भी नहीं है. हम न रुकेगें और न थमेंगे, हम 140 करोड़ वासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज दुनिया में भली भांति के रोड ब्लॉक हैं, स्पीड ब्रेकर हैं तब अनस्टॉपबल भारत की चर्चा बहुत स्वाभाविक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''2014 से पहले चर्चाएं इस बात पर होती थीं कि भारत वैश्विक चुनौतियों से कैसे निपटेगा, नीति-निर्माण में लकवाग्रस्त स्थिति कब खत्म होगी, घोटाले कब रुकेंगे, और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते थे. आतंकवादी स्लीपर सेल सक्रिय थे और ‘महंगाई डायन खाए जात है' का नारा आम था. तब सबको लगा था कि भारत इससे उबर नहीं पाएगा. लेकिन भारत ने हर चुनौती का सामना किया. अब 'फ्रैजाइल फाइव' (कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं) में गिना जाने वाला भारत आज दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. मुद्रास्फीति 2% से नीचे है.''

''तीन वर्षों में भारत की औसत विकास दर 7.8% रही''

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "कोविड-19 के तुरंत बाद दुनिया संघर्षों और युद्धों से भरी हुई थीं, लेकिन भारत लगातार आगे बढ़ता रहा. पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत विकास दर 7.8% रही है. सिर्फ दो दिन पहले जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के माल निर्यात में 7% की वृद्धि हुई है. "

''ग्रीन एनर्जी और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में बड़े निवेश हो रहे हैं''

उन्होंने आगे कहा, "17 साल बाद एसएंडपी ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है. आज ग्रीन एनर्जी और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में बड़े निवेश हो रहे हैं. आईएमएफ ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाया है. हाल ही में गूगल ने बड़े निवेश की घोषणा की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर अपने सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए. इससे यह साफ है कि दुनिया भारत में अवसर देख रही है. दुनिया भारत को एक जिम्मेदार साझेदार के रूप में देखती है."

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने बताया दिवाली पर किसका रहता है इंतजार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close