विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने बताया दिवाली पर किसका रहता है इंतजार

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट (NDTV World Summit 2025) में अपने व्यक्तिगत जीवन तथा भारत से जुड़ाव पर खुलकर बातें कीं.

NDTV World Summit 2025: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने बताया दिवाली पर किसका रहता है इंतजार
NDTV World Summit में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का नाम ब्रिटेन की राजनीति में एक इतिहास बन चुका है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के इतिहास में वहां के प्रधानमंत्री बननेवाले भारतीय और एशियाई मूल के पहले राजनेता हैं. वह वर्ष 2022 से 2024 तक ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव सरकार में प्रधानमंत्री रहे. ऋषि सुनक ने एनडीटीवी के विशेष आयोजन एनडीटीवी वर्ल्ड समिट (NDTV World Summit 2025) में एक विशेष परिचर्चा में राजनीति से लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन तथा भारत से जुड़ाव पर खुलकर बातें कीं.

भारत से गहरा जुड़ाव

ऋषि सुनक ने समिट में कहा,"भारत मेरे लिए बहुत मायने रखता है. भारत और ब्रिटेन के बीच भी गहरा संबंध रहा है. मेरा परिवार पूर्वी अफ्रीका के रास्ते भारत से ब्रिटेन आया था. मैं  हिंदू संस्कृति के बीच पला-बढ़ा जो मेरी परवरिश का एक अहम हिस्सा है. मैं पहली बार जब सांसद बना तो मैंने भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. और जब मैं डाउनिंग स्ट्रीट गया तो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री, दोनों ही कार्यकाल में मेरी मेज पर गणेश की एक छोटी मूर्ति रखी रहती थी. अभी भी जब मैं अपने घर जाता हूं तो उस मंदिर में जाता हूं जहां मैं बचपन से जाया करता था."

दिवाली पर किसका रहता है इंतजार?

परिचर्चा के दौरान एनडीटीवी के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ़ राहुल कंवल ने ऋषि सुनक से पूछा कि वह दिवाली से पहले दिल्ली में हैं तो क्या उन्होंने दिवाली पर कोई शॉपिंग की? इसके जवाब में सुनक ने कहा,"मैं आज सुबह खान मार्केट गया था, जो बहुत अच्छा मार्केट है. लेकिन मेरे लिए दिवाली पर ज़्यादा बड़ी चीज़ मिठाई है. मैंने कल रात अपने सास-ससुर के साथ डिनर किया, लेकिन तब घर पर कुछ मीठा नहीं था, इसलिए मेरी सास ने कहा कि हम बंगाली मार्केट जाएंगे. वहां मैंने रात को जमकर कुल्फी खाई. मैंने जलेबी और बर्फी पैक करा ली है जो मैं मेरे साथ ब्रिटेन घर लेकर जाऊंगा. लेकिन कस्टम ने नहीं ले जाने दिया तो पहले ही खा जाऊंगा. तो मेरे लिए दिवाली की शॉपिंग का मतलब सबसे पहले मिठाई की शॉपिंग है."

ये भी पढ़ें-: 

NDTV World Summit 2025: 'कार नहीं खिलौना हैं EV!', बोले महंगी कारों के शौकीन गौतम सिंघानिया

NDTV World Summit 2025: राजस्थान में जड़ से ब्रिटेन के बिज़नेस टाइकून तक...अनिल अग्रवाल ने NDTV को बताया सफलता का मंत्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close