विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: 'कार नहीं खिलौना हैं EV!', बोले महंगी कारों के शौकीन गौतम सिंघानिया

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के बारे में पूछे गए सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी.

NDTV World Summit 2025: 'कार नहीं खिलौना हैं EV!', बोले महंगी कारों के शौकीन गौतम सिंघानिया
Gautam Singhania at NDTV World Summit 2025

NDTV World Summit: रेमंड कंपनी (Raymond) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया किसी भी दूसरे उद्योगपतियों से अलग हैं. वह कारों के बहुत बड़े शौकीन हैं. गौतम सिंघानिया खुद अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने भारत में सुपरकार्स क्लब की स्थापना की है. उनके पास महंगी कारों का बहुत बड़ा भंडार है जिसमें मैक्लॉरेन, फ़रारी, लैम्बॉर्गिनी जैसी मशहूर गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है. गौतम सिंघानिया ने एनडीटीवी के विशेष आयोजन एनडीटीवी वर्ल्ड समिट (NDTV World Summit 2025) में अपने शौक के बारे में बात रखी.

राजनीतिक वजह से EV को दिया जा रहा तूल

गौतम सिंघानिया ने एनडीटीवी प्रॉफिट के एग्ज़ीक्यूटिव एडिटर नीरज शाह के इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles EV) के बारे में पूछे गए सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी. सिंघानिया ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रिक कार उतना आकर्षित नहीं करते. उन्होंने कहा कि EV एक हौव्वा है जिस राजनीतिक तौर पर तूल दिया जा रहा है.

गौतम सिंघानिया ने कहा,"मुझे लगता है कि EV एक राजनीतिक हौव्वा बनाया जा रहा है. आज दुनिया में जितनी भी कार बनती हैं उनमें से मुश्किल से 3% गाड़ियां EV हैं. आज दुनिया में मुश्किल से 30 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बन रहे हैं जबकि इसकी तुलना में 10 करोड़ पेट्रोल, डीज़ल के इंजन वाली गाड़ियां बन रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

खिलौना हैं EV

गौतम सिंघानिया ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रिक कार बैटरी से चलनेवाली खिलौने वाली गाड़ियों जैसे लगते हैं. सिंघानिया ने कहा,"ओके, यह एक खिलौना है. जब मैं चार साल का छोटा बच्चा था तब मेरे पास एक बैटरी से चलनेवाली कार थी. तो पता नहीं हम आज क्यों इसके बारे में इतनी बात कर रहे हैं? मेरा छोटा गो-कार्ट भी EV था. 

ये भी पढ़ें-: NDTV World Summit 2025: राजस्थान में जड़ से ब्रिटेन के बिज़नेस टाइकून तक...अनिल अग्रवाल ने NDTV को बताया सफलता का मंत्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close