
NDTV World Summit: NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के मंच पर बोलते हुए श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि मैंने भारत को ट्रांसफॉर्म होते हुए देखा है. 1.40 अरब लोगों को अपना रास्ता बनाते हुए देखा है. डिजिटल क्रांति और इंफ्रा के क्षेत्र के जरिए विकसित भारत बनाने की यात्रा देख रही हूं. पीएम मोदी की श्रीलंका की अप्रैल में इस साल हुई यात्रा के दौरान महासागर विजन पर चर्चा हुई. मैं श्रीलंका की जनता की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद करती हूं. उन्होंने श्रीलंका की 2022 में हुई खराब आर्थिक स्थिति में मदद की.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में एक प्रगतिशील श्रीलंका के लिए स्पष्ट जनादेश प्राप्त हुआ है. हमने अपने ऋण का पुनर्गठन किया है और हम सार्वजनिक ढांचे का डिजिटलीकरण कर रहे हैं."
''पुनरुत्थान की दिशा में पहला कदम''
उन्होंने आगे कहा, "जोखिम पुनरुत्थान की दिशा में पहला कदम है. नेताओं के रूप में, हमें यह याद रखना चाहिए कि जोखिमों को दूसरे लोग अलग तरह से देख सकते हैं. इसलिए, हमें हाशिए पर पड़े और कमज़ोर लोगों का ध्यान रखना चाहिए. कोविड के बाद श्रीलंका राजनीतिक और आर्थिक संकटों के दौर से गुज़रा."
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में दुनिया के दिग्गज एक मंच पर अपने विचार रख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंकाई प्रधान मंत्री हरिनी अमरसूर्या से लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री टोनी एबॉट और पूर्व जी20 शेरपा अमिताभ कांत सहित कई नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं. ग्रैमी विजेता रिकी केज, अभिनेता सामंथा रूथ प्रभु और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर सहित कई अन्य नेता, सांस्कृतिक प्रतीक, बिजनेस लीडर, इनोवेटर्स और कल्पना की आवाजें एक संवाद के लिए जुटीं.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने बताया दिवाली पर किसका रहता है इंतजार
'कार नहीं खिलौना हैं EV!', बोले महंगी कारों के शौकीन गौतम सिंघानिया