Rajasthan News: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant) इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मंगलवार शाम उन्होंने जयपुर सचिवालय में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म (NCORD) की स्टेट लेवल कमेटी की मीटिंग करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला, प्रदेश में चल रहे अवैध हुक्का बार (Hookah Bar) और ड्रग डीलर्स (Drug Dealers) पर कार्रवाई करने का है, जिसके लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
बाहर लगाए जाएंगे चेतावनी बोर्ड
पंत ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न स्थानों पर चल रहे बार, पब, होटल, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों के बाहर अवैध मादक पदार्थों के सेवन के संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए.
'एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत'
चीफ सेक्रेटरी का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), पुलिस, परिवहन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और ड्रग माफियाओं पर नकेल कसनी चाहिए. इसके लिए जिला स्तर पर नियमित टास्क फोर्स की बैठक (Task Force Meeting) करने का निर्देश दिया गया है.
मेडिकल स्टोर्स पर एक्शन की तैयारी
मुख्य सचिव ने चिकित्सा विभाग, पुलिस और एनसीबी को ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बिना मेडिकल एडवाइज के अवैध रूप से 'H' श्रेणी की दवाएं, अवैध दवाइयां और नशीले पदार्थ बेचने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीमावर्ती जिलों में सघन नाकेबंदी कर नशीले पदार्थों और उनके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार ने डबल कर दी इस योजना के तहत मिलने वाली राशि, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ