Bharatpur News: भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने लगभग ढाई साल से लंबित एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विजयसिंह जाटव पुत्र हरफूल (68) निवासी नगला खरबेरा थाना वैर, जो तांत्रिक विद्या करता था ने प्रेम संबंधों का बदला लेने के लिए दो साल के मासूम बच्चे गोलू का अपहरण कर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था.
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 18 दिसंबर 2021 को वैर थाना क्षेत्र के नगला खरबेरा निवासी बनै सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई बलवीर का लगभग 2 साल का बेटा गोलू दोपहर करीब 12 बजे घर से लापता हो गया है. अज्ञात के खिलाफ थाना वैर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जंगल मे मिली बच्चे की खोपड़ी
लंबे समय तक तलाश के बाद 9 जनवरी 2022 को घटनास्थल के पास जंगल/खेतों में एक बालक की कटी हुई खोपड़ी बरामद हुई. डीएनए परीक्षण के लिए खोपड़ी को एफएसएल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वह खोपड़ी लापता बालक गोलू के माता-पिता की जैविक संतान की है. इसके बाद मामले में हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराएं जोड़ी गईं.
ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट से मिला सुराग
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदिग्धों का चयन किया. पॉलीग्राफी टेस्ट में साक्ष्य न मिलने पर एसपी भरतपुर के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय से अनुमति लेकर संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट करवाया गया. गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने तांत्रिक विजय सिंह जाटव (68) निवासी नगला खरबेरा को गिरफ्तार किया.
बदले की भावना में की नृशंस हत्या
पूछताछ में आरोपी विजय सिंह ने खुलासा किया कि मृतक गोलू के पिता बलवीर जाटव और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम संबंध था. आरोपी तांत्रिक विजयसिंह भी बलवीर की प्रेमिका से संबंध बनाना चाहता था. घटना से करीब 5-7 दिन पहले विजयसिंह ने बलवीर की प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने का जोर दिया, जिस पर प्रेमिका ने उसे गांव में बदनाम करने की धमकी दी.
हालांकि प्रेमिका ने गांव में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन उसने यह बात अपने प्रेमी बलवीर को बता दी. बलवीर ने विजयसिंह से झगड़ा किया और कहासुनी हुई. इसी झगड़े के बाद आरोपी तांत्रिक विजयसिंह ने बलवीर को देख लेने और मासूम गोलू को मार देने की धमकी दी. विजयसिंह ने बलवीर और उसकी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए 18 दिसंबर 2021 को गोलू का अपहरण किया और धारदार हथियार से उसका सिर अलग कर हत्या कर दी. आरोपी से विस्तृत पूछताछ और अन्य साक्ष्य जुटाने का काम जारी है.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान में अब मनरेगा के तहत नहीं होगा टांकों का निर्माण, सरकार के फैसले के बाद भारी विरोध