पहले चांदी का पेट्रोल पंप, अब सांवलिया सेठ में चढ़ा चांदी का आईफोन, इंदौर के मोबाइल व्यापारी ने मन्नत पूरी होने पर दी अनोखी भेंट

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में कुछ दिन पहले चांदी का पेट्रोल पंप आया था और अब यहां एक भक्त ने चांदी का आईफोन अर्पित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में एक भक्त ने चांदी का आईफोन अर्पित किया है.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बने मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ के भक्त आए दिन अपनी मनोकामना पूरी होने पर अनोखे चढ़ावे चढ़ाते रहते हैं. पिछले दिनों एक व्यापारी के पेट्रोल पंप की कामना की और वो पूरी हुई तो व्यापारी ने चांदी का पेट्रोल पंप भगवान श्री सांवलिया सेठ को अर्पित किया. वहीं अब इंदौर के मोबाइल व्यापारी ने बिना मन्नत के लिए श्री सांवलिया सेठ को 250 ग्राम चांदी का आई फोन भेंट किया हैं.

बिजनेस पार्टनर हैं सांवरा सेठ

इस मंदिर में भक्तों की एक खास मान्यता है कि श्री सांवलिया सेठ को बिजनेस पार्टनर मानने से व्यापार में खूब लाभ होता है. यही कारण है कि व्यापारी अपने मुनाफे का हिस्सा भगवान को चढ़ाने आते हैं. भक्त भंडारे में सोना, चांदी, नोट और मन्नतों से भरी चिट्ठियां अर्पित करते हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र , कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से बड़े व्यापारी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. 

Advertisement

करोड़ों का चढ़ावा और विदेशी मुद्रा

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे की बरसात होती है. बीते माह मंदिर का भंडार खोला गया जिसमें 29 करोड़ 22 लाख रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ. इसके साथ ही डेढ़ क्विंटल चांदी और एक किलो सोना भी भक्तों ने अर्पित किया. खास बात यह है कि विदेशों से आए भक्तों ने 15 देशों की मुद्राएं भी चढ़ाईं. यह दर्शाता है कि सांवरा सेठ की ख्याति अब देश की सीमाओं को पार कर चुकी है.

Advertisement

हर दिल में बसी सांवरा सेठ की भक्ति

श्री सांवलिया सेठ मंदिर भक्तों के लिए आस्था का ऐसा केंद्र है जहां हर कोई अपनी श्रद्धा के साथ कुछ अनोखा चढ़ाने की इच्छा रखता है. चाहे वह चांदी का आईफोन हो या सोने का चढ़ावा भक्तों का विश्वास इस मंदिर को और भी खास बनाता है. यह मंदिर भक्ति और समृद्धि का अनूठा संगम है जो हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर खींचता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RGHS घोटाला: मरीजों को मिल रही दवाई की फर्जी पर्चियां, डॉक्टर कर रहे इनकार तो जिम्मेदार कौन?