रेप के बाद नाबालिग की हत्या, पेट से निकला 6 महीने का भ्रूण; खादान में बुलाकर गला घोंट किया था मर्डर

9 दिसंबर 2025 को नाबालिग छात्रा की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. जिसमें नाबालिग छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महीने का भ्रूण मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाबालिग की रेप-हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में दुष्कर्म से गर्भवती होने वाली नाबालिग लड़की के हत्याकांड में खुलासा हो गया है. आरोपी ने नाबालिग के गर्भवती होने पर अपना नाम उजागर होने के डर से मृतका को बंद खादान की रोही में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी. नाबालिग कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी. उसकी हत्या हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सैंकड़ों लोगों ने दो दिन तक धरना प्रदर्शन किया. 

कड़ी पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस के अनुसार, नाबालिग छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भ्रूण का डीएनए परिक्षण करवाया गया. इसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों के डीएनए सैंपल लेकर एफएसएल को भेजे. एफएसएल रिपोर्ट मिलने और गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कृष्ण उर्फ सुनील जाति मेघवाल को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड लिया था.

पुलिस की कड़ी पूछताछ में नाबालिग की हत्या करने का जुर्म आरोपी कृष्ण उर्फ सुनील ने कबूल किया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता नाबालिग मृतका के गर्भवती होने पर अपना नाम उजागर होने के डर से मृतका को बंद खादान की रोही में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी और मृतका के शव को छोडकर अपने घर चला गया. आरोपी पर किसी को शक ना हो, इसलिए परिजनों के साथ अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान और घर में साथ घूमता रहा.

नाबालिग के पोस्टमार्टम में मिला था 6 महीने का भ्रूण

बता दें कि बीदासर के एक गावं में 9 दिसंबर 2025 को नाबालिग छात्रा की हत्या के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. जिसमें नाबालिग छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महीने का भ्रूण मिला था. मामले को लेकर मृतका के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करवाया था.

Advertisement

नाबालिग की हत्या को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीएचसी की मोर्चरी के आगे सैंकडों लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था. दो दिनों तक चले धरना-प्रदर्शन को पुलिस के उच्चाधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद मृतका के शव को उठाया गया था.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने गुस्से में पी जहरीली दवा, रात में देर से आने पर हुआ था झगड़ा

Advertisement

Rajasthan: बेटी का निकाह तोड़ा तो बदमाशों ने पिता को किया लहूलुहान, ट्रैक्टर रोककर धारधार हथियार से किया हमला