Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के हरिया पाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ पी लिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
देर रात घर आने पर हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार, मृतक महिपाल रविवार रात को दुकान से अपने घर लौटा था. घर पहुंचते ही किसी बात को लेकर उसका पत्नी के साथ कहासुनी हो गई. बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और गुस्से में आकर महिपाल ने घर में ही रखी कोई जहरीली दवा पी ली। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेसुध होकर गिर पड़ा.
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने आनन-फानन में महिपाल को छोटी सरवन के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई
मृतक के शव को उदयपुर से वापस बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाया गया है, जहां उसे मोर्चरी में रखवाया गया है. दानपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मेलिसेन फार्मा कंपनी से 1.05 लाख यूरो की अंतरराष्ट्रीय ठगी, अफ्रीकी मार्केट में एंट्री के नाम पर ठगे करोड़ों
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कड़ाके की सर्दी में जलधारा के बीच शिव भक्ति में लीन महिला साधु, वीडियो देख लोग बोले- 'हर हर महादेव'