Delhi Assembly Election: राजस्‍थान के सीएम और ड‍िप्‍टी सीएम को द‍िल्ली से म‍िली एक और नई ज‍िम्‍मेदारी, ल‍िस्‍ट आई सामने

Delhi Assembly Election: बीजेपी ने द‍िल्ली व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. राजस्‍थान के तीन नेता द‍िल्ली व‍िधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Delhi Assembly Election: बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं के नाम हैं. ये द‍िल्ली व‍िधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री सह‍ित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शाम‍िल हैं.  स्‍टार प्रचारक की ल‍िस्‍ट में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा, ड‍िप्‍टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बीजेपी की राष्‍ट्रीय मंत्री और पूर्व व‍िधायक अलका गुर्जर का नाम है. ये द‍िल्ली व‍िधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करेंगे. 

स्‍टार प्रचारकों की सूची 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ स‍िंह, न‍ित‍िन गडकरी, योगी आद‍ित्‍यनाथ, श‍िवराज स‍िंह चौहान, भजनलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा, अलका गुर्जर, अनुराग ठाकुर, हेमा माल‍िनी, रव‍ि क‍िशन, दिनेश लाल यादव (न‍िरहुआ), स्‍मृति‍ ईरानी,  पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, पुष्‍कर स‍िंह धामी, नायब स‍िंह सैनी सह‍ित 40 बड़े नेताओं का नाम स्‍टार प्रचारक में शाम‍िल है. 

प्रेमचंद बैरवा और अलका गुर्जर का नाम  

राजस्थान के डि‍प्‍टी सीएम प्रेमचंद बैरवा अनुसूच‍ित जात‍ि समुदाय से आते हैं. दल‍ित वोटों को साध सकते हैं. बीजेपी इसल‍िए इनका नाम स्‍टार प्रचारक की सूची में डाला है. बीजेपी की राष्‍ट्रीय मंत्री और पूर्व व‍िधायक अलका गुर्जर को द‍िल्ली में प्रचार की ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है. द‍ि‍ल्‍ली में गुर्जर मतदाताओं को देखते हुए उन्हें ज‍िम्मेदारी दी गई है. 

5 फरवरी को होगा मतदान 

द‍िल्ली के 70 व‍िधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव पर‍िणाम 8 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्र‍िकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. द‍िल्ली चुनाव के ल‍िए 13 हजार से ज्‍यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में 83 लाख से अध‍िक पुरुष मतदाता और 71 लाख से अध‍िक मह‍िला वोटर हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अभ‍िनेता सैफ अली खान पर धारदार हथ‍ियार से हमला, रात दो बजे घर में घुसा अज्ञात शख्‍स